[ad_1]
हरियाणा के जींद शहर में एक दुकानदार से एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने व रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर तीन लोगों प्रदीप गिल, प्रवीण गिल व राजेश गोयत के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
.
तीन दिन में परिवार को मारने की धमकी
शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में गांधी नगर निवासी श्यामलाल ने उसकी मेन बाजार में दुकान है। उसका अपने भतीजे नितिन के साथ झगड़ा चल रहा। प्रदीप गिल उसके भतीजे नितिन का मित्र है। 15 अक्टूबर की रात लगभग साढ़े नौ बजे के आस पास प्रवीण गिल ने उसके पास वॉट्सऐप कॉल की, जिस पर उसने धमकी दी और कहा कि वह तीन दिनों के अंदर उसे परिवार सहित जान से मार देगा।
रात में बार-बार किए फोन
फिर 16 अक्टूबर को रात लगभग साढे़ सात बजे प्रवीण गिल एक लड़के साथ लाल रंग की मोटरसाइकिल पर पीछे बैठकर आया। दूसरे लड़के ने अपने चेहरे को कपडे़ से ढक रखा था। उसकी दुकान के सामने आकर मोटरसाइकिल रोकी और उसकी तरफ इशारा करके उसकी पहचान करवाने के लिए लेकर आया। रात 11:20 पर राजेश गोयत के उसके पास चार बार फोन आए, जो उसने नहीं उठाए।
विभिन्न धाराओं के तहत केस
उसके बाद फोन से वॉयस रिकॉर्डिंग भेज कर उसे परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी। श्यामलाल ने कहा कि राजेश गोयत, प्रवीण गिल व प्रदीप गिल ने प्रत्यक्ष तौर पर उससे मिलकर एक करोड़ रुपए बतौर फिरौती की मांग कई बार की है और रुपए नहीं देने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी है। उसे अपने व अपने परिवार की जान माल का खतरा है।
शहर थाना पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ फिरौती समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज जांच शुरू की है।
[ad_2]
Source link