[ad_1]
Jharkhand Election 2024: झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा सांगठनिक तौर पर माइक्रो मैनेजमेंट में लगी है। घर-घर से वोटरों को जोड़ने की मुहिम में पार्टी कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर लगे हैं। पार्टी की अनुषांगिक इकाइयों के कार्यकर्ताओं को भी बूथस्तर पर टारगेट देकर अभियान में लगाया गया है। मध्य प्रदेश और हरियाणा की तर्ज पर अपने पुराने वोटरों को साथ लेकर जीत के फार्मूले पर भाजपा लगातार काम कर रही है। सभी को बूथस्तर पर लक्ष्य दिया गया है कि जो भी परिवार भाजपा का कभी भी समर्थक रहा हो उनको अवश्य जोड़ें।
गोगो दीदी योजना के साथ एक बार हर घर का दौरा
चुनाव आचार संहिता लागू होने के पहले भाजपा ने गोगो दीदी योजना का प्रचार-प्रसार घर-घर जाकर करना शुरू किया। सभी जिलों में जिला, मंडल, बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक घरों तक जाकर गोगो दीदी योजना की जानकारी देने का जिम्मा दिया गया था। कार्यकर्ताओं ने अपने प्रभाव वाले इलाकों में घर-घर फार्म भी भरवाए।
घटक दलों के साथ NDA की बूथ स्तर तक तैयारी
भाजपा, आजसू, जदयू और लोजपा (रामविलास) मिलकर चुनाव लड़ रहे। ऐसे में जिला से लेकर बूथ स्तर पर इन पार्टियों के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए कमेटी बनेगी। अपनी-अपनी पार्टी के कैडरों को साथ लाने की कवायद एनडीए के घटक दलों के बीच चल रही है। राज्य स्तर पर भी चुनावी सभाओं के आयोजन से लेकर अन्य कार्यक्रमों के लिए इलेक्शन को-ऑर्डिनेशन कमेटी बनेगी। प्रत्याशियों के ऐलान के साथ ही एनडीए के घटक दल क्षेत्रवार समन्वय पर काम शुरू कर देंगे।
प्रवासी प्रभारी कर रहे सीटवार मॉनिटरिंग
विस चुनाव के लिए सीटवार दूसरे राज्यों के विधायक, सांसद, पूर्व विधायक या पदाधिकारियों को प्रवासी प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। जातीय समीकरण के लिहाज से प्रवासी प्रभारियों का चयन किया गया है। ओडिसा, छत्तीसगढ़, बिहार, बंगाल के अधिकांश नेताओं को प्रवासी प्रभारी बनाकर सीमावर्ती इलाकों में लगाया गया है। पिछले एक महीने से प्रवासी नेता लगातार जिलावार और मंडलवार बैठक कर रहे हैं। साथ ही प्रवासी सांगठनिक गतिविधियों की सीधी जानकारी सीधे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को दे रहे हैं।
जिला प्रभारी, विस्तारक जमीन पर कर रहे काम
भाजपा की ओर से प्रत्येक विधानसभा स्तर पर प्रभारी तथा सह प्रभारियों का ऐलान किया गया था। वहीं बूथ स्तर पर संघ से जुड़े विस्तारक, सह विस्तारक भी जमीन पर काम कर रहे हैं। पार्टी के प्रत्याशियों की घोषणा से इतर भाजपा के कैडरों को जोड़ने में विस्तारक व सह विस्तारकों की टीम लगी है। हर बूथ को लेकर पन्ना प्रमुखों को भी काम पर लगाया गया है। इनकी जिम्मेवारी चुनाव के दिन वोटरों को बूथ तक पहुंचाने की होगी। वहीं संघ के साथ भाजपा कार्यकर्ता मिलकर चुनावी तैयारी में जुटे हैं। आदिवासी वोटरों को जोड़ने के लिए भी काम किया जा रहा है।
[ad_2]
Source link