[ad_1]
दिल्ली के शाहदरा इलाके में एक घर में आग लग गई। इस हादसे में एक ही परिवार के दो लोगों के जले हुए शव बाहर निकल गए जबकि चार को रेस्क्यू किया गया है। दमकल विभाग के मुताबिक शाहदरा में एक घर में 5 बजकर 24 मिनट में एक घर में आग लगने की कॉल मिली थी जिसके बाद दमकल की 6 गाड़ियां और टीम मौके पर गई थी। दमकल के मुताबिक घर में 4 लोग थे जिनमें से 2 जले हुए शव बाहर निकाले गए। जबकि 4 लोगो को रेस्क्यू किया गया और अस्पताल भेजा गया है। ये आग बिल्डिंग की तीसरी और चौथी मंजिल में थी। घायल और मृतक एक ही परिवार के हैं।
इस घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि शहदरा के भोलानगर इलाके में एक मकान की तीसरी मंजिल में आग लगी थी। आग लगने की सूचना उनको सुबह लगभग 6 बजे दी गई। सूचना मिलते ही फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर आग लगी हुई है। इस घटना में फायर विभाग ने तुरंत राहत-बचाव कार्य शुरू किया और चार लोगों को बाहर निकाला। तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। यहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान हो गई है।
जल गया परिवार
रात को जब पूरा परिवार इस उम्मीद से में सोया कि सब सुबह का सूरज देखेंगे, लेकिन नीयति को कुछ और ही मंजूर था। सुबह सूरज निकलने से पहले ही घर में आग लग गई और पूरा फ्लैट धू-धूकर जलने लगा। इतने में किसी ने पुलिस और फायर विभाग को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर की टीम पहुंची तो लेकिन काफी देर हो चुकी थी। एक ही परिवार के 2 लोगों की सांसें थम चुकी थीं। दो लोग बज गए लेकिन वो भी काफी झुलस गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में 2 मृतक और 2 घायल एक ही परिवार के थे।
[ad_2]
Source link