[ad_1]
बाड़मेर में नवो बाड़मेर अभियान के तहत शहर की सूरत बदलने के लिए सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इधर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए जिला कलेक्टर टीना डाबी भामाशाहों के सहयोग से सड़क किनारे लगे बोलार्ड (पाइप) का निरीक्षण किया। कलेक्टर टीना डाबी, एस
.
कलेक्टर ने भामाशाहों की ओर से करवाए जा रहे कार्यों को देखा।
दरअसल, जिला कलेक्टर टीना डाबी ने नवों बाड़मेर अभियान की शुरूआत की थी। जिसमें शहर में सफाई व्यवस्थाओं के साथ सर्किल, सड़कों को भामाशाह को गोद दी थी। इसके बाद शहर में जगह-जगह सफाई अभियान ने गति पकड़ी है। भामाशाह की ओर से अहिसा सर्किल से सुभाष चौक दोनों तरफ वाहनों को खड़ा करने के लिए सड़क के किनारे लगे बोलार्ड का पैदल ही निरीक्षण किया। साथ एसपी नरेंद्र सिंह मीना और पुलिस के अधिकारियों को ट्रैफिक को व्यवस्थित खड़ा करवाने के निर्देश दिए।
भामाशाह जुटे सर्किल को सूरत बदलने में
बीते कुछ दिनों से मल्लीनाथ सर्किल की कायाकल्प करने के लिए संचल फोर्ट ग्रुप जुटा हुआ है। सर्किल का जीर्णोद्धार कार्य तेज गति से चल रहा है। इसी का निरीक्षण करने के लिए जिला कलेक्टर टीना डाबी गुरुवार रात करीब 8 बजे पहुंची। वहां पर चल रहे कार्यो को देखा और भामाशाह से पूरा फीडबैक लिया। दीपावली से पहले सर्किल का पूरा काम करने का पूरा भरोसा दिलाया।
[ad_2]
Source link