[ad_1]
एक्सपायरी डेट के माल को नष्ट करती टीम।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की खाद्य सुरक्षा टीम ने बड़ोदिया कस्बे में बड़ी कार्रवाई की है। जिला कलक्टर डॉ इंद्रजीत यादव के निर्देश और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एचएल ताबियार के आदेशों के बाद दल ने जिले में लगातार दूसरे दिन बड़ी कार्रवाई क
.
खाद्य सुरक्षा अधिकारी शशीकांत शर्मा ने बताया कि बड़ोदिया में मैसर्स कल्पेश कुमार के यहां 10 किलो बादाम, 6 किलो काजू, 4 किलो चाय पत्ती, 20 किलो तेजा मिर्ची, 4 किलो टोस्ट और 10 किलो लूज लाल मिर्ची अवधीपार मिली। जिसे मौके पर ही नष्ट करवाया गया। उन्होंने बताया कि संदेह पर एक बादाम और एक बेसन का सैंपल भी लिया गया है। जिसे लेब में जांच के लिए भेजा है। उसकी रिपोर्ट के आधार पर अग्रीम कार्रवाई की जाएगी।
इसी प्रकार घाटोल में भी एक दिन पहले कार्रवाई की गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी उम्मेदमल टेलर ने बताया कि घाटोल में जोधपुर मिष्ठान भंडार के यहा से कलाकंद का नमूना लिया है। इसी प्रकार जुगनु एजेंसी के यहां से 58 लीटर तेल और 5-5 किलो काजू बादाम अवधीपार मिले। इसी प्रकार 40 किलो साबूत धनिया खराब स्थिति में मिला। जिसे मौके पर ही नष्ट कराया गया। यहां पर मिर्च पाउडर का भी एक नमूना लिया गया।
[ad_2]
Source link