[ad_1]
मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर हंगामा
झारखंड मईयां सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं में आपाधापी मची है। धनबाद अंचल कार्यालय में झारखंड मईयां सम्मान योजना के आवेदन जमा करने के लिए लंबी कतार लग रही है।आवेदन देने वाली महिलाओं में अधिकांश ऐसी भी महिलाएं हैं जो पिछले तीन माह से कार्याल
.
अधिकारियों से नहीं हो पा रही मुलाकात
कार्यालय में किसी भी पदाधिकारी के नहीं होने से महिलाओं के समक्ष असमंजस की स्थिति बनी हुई है। दरअसल आचार संहिता लागू होने की वजह से अब उन्हें योजना का लाभ मिल पाएगा भी या नहीं,महिलाएं इसी उलझन में हैं। कतार में खड़ी खुशबू देवी, वीणा देवी और नीतू देवी ने बताया कि आवेदन जमा किए महीनों बीत गए पर अभी तक खाते में पैसा नहीं पहुंचा। कार्यालय आने पर कोई भी पदाधिकारी मौजूद नहीं हैं। यह योजना सभी महिलाओं के लिए है। योजना का लाभ भी सभी को मिलना चाहिए।
नहीं मिला लाभ तो वोट बहिष्कार
आवेदन लेकर लाइन में खड़ी महिलाओं ने कहा कि हम लोग कई माह से चक्कर लगा रहे हैं और यहां हर प्रतिदिन आज कल कर रहे हैं। अगर मईयां सम्मान योजना गरीब के लिए निकाला है तो इतना क्यों परेशान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर इस योजना का एक मुश्त 3 माह का पैसा नहीं मिलता है तो हम सब वोट नहीं देंगे। मईयां सम्मान योजना नहीं तो वोट भी नही देंगे।
अंचल कार्यालय में कुछ इस तरह महिलाएं हो रही परेशान..
[ad_2]
Source link