[ad_1]
फायरिंग के बाद बिजनेसमैन के घर के बाहर पहुंची पुलिस।
हरियाणा में पंचकूला के सेक्टर 21 में रहने वाले एक बिजनेसमैन के घर के बाहर गुरुवार देर शाम को फायरिंग की गई। बदमाशों ने 3 हवाई फायर किए और मौके से फरार हो गए। हैरानी की बात यह है कि बिजनेसमैन के घर के बाहर सुरक्षा में पुलिसकर्मी तैनात थे, इसके बावजूद
.
जानकारी के अनुसार, सेक्टर 21 में रहने वाले बिजनेसमैन का हिमाचल प्रदेश के बद्दी में दवाइयों का कारोबार है। उन्हें कुछ समय पहले धमकी मिली थी। धमकी मिलने के बाद उनके घर के बाहर 10 अक्टूबर से 4 पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात किए गए थे।
मामले की जानकारी देते ACP क्राइम अरविंद कंबोज।
हेलमेट पहनकर आए थे हमलावर गुरुवार शाम करीब पौने 7 बजे एक बाइक पर हेलमेट पहने हुए 2 बदमाश आए और उनके घर के बाहर ताबड़तोड़ 3 हवाई फायर किए। जब तक पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते, तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस को मौके से गोलियों के 2 खोल मिले हैं।
सूचना पाकर ACP क्राइम अरविंद कंबोज और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद से घटनास्थल की जांच की जा रही है। पुलिस घर के बाहर लगे CCTV कैमरों की जांच कर रही है, ताकि आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके।
ACP क्राइम ने कहा, ‘सेक्टर 21 से सूचना मिली थी कि 2 लड़के बाइक पर थे और उन्होंने हेलमेट पहने हुए थे। वे हवाई फायर कर गए हैं। बाकी हम मौके पर पहुंचे हैं और जांच कर रहे हैं। पुलिस आसपास के CCTV खंगालेगी। बदमाशों ने 3 फायर किए थे। बिजनेसमैन ने बद्दी में एक मामला दर्ज करवा रखा है। उसे भी चेक किया जाएगा।’
[ad_2]
Source link