[ad_1]
फोन पर हुई कहासुनी को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ा कि दोस्त के घर पहुंचकर युवक ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गांव वालों का कहना है कि बदमाशों की ओर से करीब 20 राउंड फायर किए गए हैं।
.
मामला भरतपुर जिले की बयाना कोतवाली का है। जहां थाना क्षेत्र के दमदमा गांव में तीन बदमाशों ने फोन पर हुई कहासुनी को लेकर दोस्त के घर पर फायरिंग कर दी। घटना बुधवार रात 11:45 बजे की है। इसे लेकर गुरुवार की शाम को पीड़ित युवक ने कोतवाली में मामला दर्ज कराया है। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है। इस दौरान पुलिस ने मौके से पांच खाली राउंड और पिस्टल के साथ जिंदा कारतूस बरामद किया है।
पुलिस ने मौके से पांच खाली और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।
फोन पर दोस्त से हुआ था विवाद बयाना कोतवाली पहुंचे गांव दमदमा निवासी शिवहरि गुर्जर ने बताया-बुधवार रात वैर थाने इलाके के गांव उमरैण निवासी देवा उर्फ देवेंद्र गुर्जर का उसके पास फोन आया था। फोन पर देवा शराब के नशे में फालतू बातें कर रहा था। इस पर उसने देवा का फटकार दिया। रात करीब 11:45 बजे देवा अपने दो दोस्त नेत्रपाल मदेरणा निवासी उच्चैन और अजीत गुर्जर निवासी गढ़ी बाजना के साथ मेरे घर आया। इस दौरान तीनों अवैध कट्टे और पिस्तौल से लैस थे। आरोपियों ने दहशत फैलाने के लिए उसके घर के बाहर ताबड़तोड़ करीब 20 राउंड फायर किए। फायरिंग में वह बाल-बाल बचा। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर जुटना शुरू हो गए। जिन्हें देखकर आरोपी अपनी स्पोर्ट्स बाइकों से फरार हो गए।
शिवहरि बोला-डराने के लिए की फायरिंग
शिवहरि ने बताया कि देवा और वह कई सालों से दोस्त हैं। पहले वह भी इनके साथ छोटी-मोटी बदमाशी किया करता था, लेकिन उसने कई साल से बदमाशी करना छोड़ दिया। वह देवा और उसके दोस्तों से दूरी बनाकर रखना चाहता था। वह देवा के 2-3 दिन से फोन नहीं उठा रहा था। इससे गुस्सा होकर देवा ने रात को शराब के नशे में उसे फोन किया और कहने लगा कि तू बड़ा आदमी हो गया है। तेरी हेकड़ी निकाल दूंगा। मेरा फोन क्यों नहीं उठाता है। इसके करीब डेढ़ घंटे बाद देवा अपने साथियों के साथ उसके घर पहुंचे गया और डराने के लिए फायरिंग कर दी
पुलिस बोली-2 दिन पहले साथ देखे गए थे कोतवाली थाने के एएसआई जितेंद्र शर्मा ने बताया-पीड़ित और आरोपी 2 दिन पहले साथ ही देखे गए थे। फोन पर हुई कहासुनी के बाद आरोपियों ने फायरिंग की है। आरोपी बदमाश किस्म के व्यक्ति हैं। जिनके खिलाफ पहले भी बयाना सहित कई थानों में मामले दर्ज हो चुके हैं।
[ad_2]
Source link