मजदूरों की मजदूरी दिलाने तक जारी रहेगा संघर्ष – शिवदत्त दुबे
राजेश तिवारी/अजित सिंह (संवाददाता)
ओबरा / सोनभद्र -आज दिनांक 17-10-2024 को ग्राम सेवा समिति के द्वारा तहसील परिसरओबरा में प्रेस कान्फ्रेन्स किया गया जिसमे निर्माणाधीन ओबरा-सी परियोजना में कार्यरत मजदूरों के वेतन विसंगति एवं मजदूरों के शोषण का मुद्दा उठाते हुए अध्यक्ष शिवदत्त दुबे ने कहा कि ओबरा सी का निर्माण कर रही कम्पनी दुसान पावर सिस्टम व उपसंविदाकार कम्पनी टी एम सी द्वारा व्यापक पैमाने पर मजदूरो का शोषण किया जा रहा है साथ ही 12 घंटे के काम कराकर केवल 8 घंटे का वेतन भुगतान और हाजिरी कार्ड के अनुसार भुगतान न करना शामिल है। श्रम विभाग द्वारा न्यूनतम मजदूरी का भुगतान न करना आदि समस्या प्रमुख है जिसके सम्बंध मे जिन जिन मजदूरों ने उपरोक्त समस्या को रखा उन्हे टी एम सी के द्वारा बिना नोटिस के निकाल दिया गया जो कि श्रम कानूनों का खुला उल्लंघन है । वहीं दूसरी तरफ निकाले गये मजदूरो का फाइनल के नाम पर टी एम सी द्वारा केवल खाना पूर्ति की जा रही है। जबकि श्रम अधिकार अधिनियम के तहत किसी मजदूर को निकालने से पहले उसे पहले नोटिस देना अनिवार्य है व साथ ही मजदूरों को कार्य से निकालते समय शेष बकाया राशि की भुगतान , नोटिस पे सर्विस पे, लिव पे, एरियर व बोनस का तत्काल भुगतान का प्राविधान है किन्तु टी एम सी व दुसान पावर सिस्टम द्वारा श्रम एक्ट के नियमों को पालन नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में ग्राम सेवा समिति के लीगल एडवाइजर
एडवोकेट उमेश चन्द्र शुक्ला ने कहा कि मजदूरो के समस्या के सम्बध में मुख्य महाप्रबन्धक ओबरा ,उप जिलाधिकारी ओबरा तथा श्रम विभाम के साथ साथ सम्बन्धित सभी सक्षम विभागों को मजदूरी भुगतान के सम्बन्ध में ज्ञापन व पत्राचार किया गया परन्तु समस्या जस की तस बनी हुई है जबकि वर्तमान सरकार द्वारा मजदूरों के हित में विभिन्न प्रकार की योजनाएं उनके लाभ के लिए चला रही है । इसी क्रम में बताते चलें कि संबंधित परियोजना में कार्यरत कंपनियों द्वारा मजदूरों के समस्या का समाधान न करके सरकार की छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है। जिसे जल्द ही मजदूरों की समस्या के सम्बंध में सक्षम विभाग को कानूनी नोटिस भेजी जाएगी।