[ad_1]
पर्यावरण हितैषी प्रबंधन एवं जागरूकता प्रतियोगिता में भाग लेते स्टूडेंट
राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल, क्षेत्रीय कार्यालय भीलवाड़ा के तत्वाधान में अन्तर्राष्ट्रीय ई-वेस्ट दिवस के अवसर पर पर्यावरण हितैषी प्रबंधन एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
.
मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी दीपक धनेटवाल ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय ई-वेस्ट दिवस पर आयोजित की जा रही गतिविधियों में आज 16 अक्टूबर को स्विफ्ट कॉलेज व एस टेक कॉलेज में युवाओं के बीच ई-वेस्ट निस्तारण के लिए पर्यावरण हितैषी प्रबंधन एवं जागरूकता प्रतियोगिता में 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में स्टूडेंट्स को प्राइज दिया गया
कार्यक्रम में राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी श्वेता दाधीच, साइंटिफिक असिस्टेंट निकिता आर्य ने स्विफ्ट कॉलेज मे प्रिंसिपल अर्पणा मैम की उपस्थिति में निबंध प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता में प्रेरणा बोरना प्रथम, भूमि इनानी द्वितीय तथा हरिओम माली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
इस तरह एस टेक कॉलेज मे प्रधानाचार्य आशीष सिंघल व सरिता की उपस्थिति में पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता में गुंजन वैष्णव निशा कवर, भावना रावत ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया।सभी विद्यार्थियों ने बहुत उत्साह के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लिया।सभी विजेता विद्यार्थियों को प्रदूषण नियंत्रण मण्डल द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
पर्यावरण हितैषी प्रबंधन एवं जागरूकता पर स्पीच भी दी गई
[ad_2]
Source link