उपेन्द्र तिवारी
दुद्धी| कांग्रेसियो ने क्षेत्र के विभिन्न समस्यायों को लेकर गुरुवार को उपजिलाधिकारी निखिल यादव को 7 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा | दिए ज्ञापन में वन क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों को वनाधिकार के तहत पट्टा दिलाये जाने , म्योरपुर ,बभनी ब्लॉक में वाले सभी ग्राम पंचायतों में हर घर नल योजना के तहत जल्द से जल्द शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने , छुटे कनहर विस्थापितों को शीघ्र मुआवजा दिलाये जाने , परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती ,म्योरपुर व बभनी ब्लॉक में उच्च व तकनीकी शिक्षा हेतु विद्यालय खोले जाने, स्थानीय विद्युत परियोजनाओं के होते हुए भी पर्याप्त बिजली नही दिए जाने ,स्थानीय बेरोजगारों को यहां के कल कल कारखानों में रोजगार दिलाये जाने की मांग की|इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश कमेटी के महासचिव देवेंद्र प्रताप सिंह , सचिव जितेंद्र पासवान , जिलाध्यक्ष रामराज सिंह गोंड, सदस्य प्रदेश कमेटी आशुतोष कुमार दुबे ,जिला महासचिव नागेश मणि पाठक ,ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रदेव गोंड , जिला उपाध्यक्ष बृजेश तिवारी ,नगर अध्यक्ष राजू त्रिपाठी सहित काफी संख्या में कांग्रेसी जन मौजूद रहे|