[ad_1]
पाली जिले के रानी थाना पुलिस की गिरफ्त में अवैध रूप से एमडी साथ गिरफ्तार आरोपी।
पाली में रानी थाना पुलिस ने 3.9 ग्राम एमडी के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से एमडी और लग्जरी ऑडी कार जब्त की। आरोपी यह एमडी कहां से लेकर आए इसको लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी है।
.
एएसपी बाली चैनसिंह महेचा ने बताया कि 16 अक्टूबर को रानी थाना पुलिस गश्त कर रही थी। इस दौरान देर रात करीब सवा 12 बजे कस्बे के बाहर नदी के किनारे एक सूनसान इलाके में ऑडी कार संदिग्ध अवस्था में खड़ी दिखाई दी। गश्ती दल द्वारा तत्परता से कार को घेरकर चैक किया तो उसमें 2 व्यक्ति बैठे मिले। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम 31 साल के सुरेन्द्रकुमार पुत्र जसाराम निवासी रड़ावा (बाली) और 26 साल के शंकरलाल मीणा पुत्र मोहनलाल मीणा निवासी अम्बेडकर कॉलानी, रानी बताया। दोनों को इतनी देर रात्रि में सूनसान इलाके में खड़े होने का कारण पूछा तो किसी ने कोई संतोषप्रद जबाब नहीं दिया। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें एक पॉलीथीन की थैली में भूरे रंग का दानेदार पदार्थ मिला। इस पदार्थ के बारे में पूछा तो दोनों ने एमडी होना बताया। निरीक्षण से भी उक्त पदार्थ एमडी होना पाया गया। जिसका वजन 3.9 ग्राम था। इस पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत उक्त एमडी पदार्थ व ऑडी कार को जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। रिमांड के दौरान आरोपियों से पूछा जाएंगा कि वे यह एमडी कहां से लेकर आए और कहां सप्लाई करने जा रहे थे।
[ad_2]
Source link