[ad_1]
कैथल बस स्टैंड पर बस की इंतजार में खड़े यात्री।
कैथल बस स्टैंड पर यात्रियों को बेस ना मिलने कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, खासकर, कुरूक्षेत्र, करनाल, जींद, सिरसा, हिसार और चंडीगढ़ की तरफ जाने वाले यात्रियों को बसों काे घंटे तक इंतजार करना पड़ रहा है, हालांकि रोडवेज विभाग के अधिकारियों
.
108 बसें कैथल डिपो से
बता दें कि पंचकूला के दशहरा मैदान में आज नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का शपथ ग्रहण समारोह किया जा रहा है। समारोह में जहां पूरे प्रदेश से हजारों बस शामिल होंगी, तो वहीं कैथल से 150 के करीब बसें भेजी गई हैं। यह बसें भाजपा कार्यकर्ताओं सहित अन्य लोगों को पंचकूला शपथ समारोह में लेकर जाएंगी। इसमें 40 बसें जींद डिपो तो 108 बसें कैथल डिपो की होगी।
62 बसें अन्य रूटों पर दौड़ाई
कैथल डिपो में 192 बसें हैं, ऐसे में स्थानीय रूटों पर यात्रा करने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अब केवल 62 बसें की कैथल बस स्टैंड से अन्य रूटों पर दौड़ाई जा रही हैं। इस बसों के संचालन के लिए 250 के करीब चालक और परिचालकों को भी लगाया गया है। हालांकि रोडवेज प्रबंधन का कहना है कि यात्रियों को किसी भी प्रकार से रूट पर बसों को लेकर कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी।
जिस प्रकार से यात्रियों को बसें नहीं मिल रही, तो ऐसे में व्यवस्था सुचारु रहना केवल किताबी नजर आ रहा है।
केवल जरूरी कार्य हेतु निकले बाहर
समाजसेवी लोगों का कहना है कि पहले ही प्रदेश में रोडवेज बसों का टोटा है। ऐसे में प्रत्येक जिले से सेकडों की संख्या में हरियाणा रोडवेज की बसों को पंचकूला बुलाया गया है। सरकार समारोह हेतु प्राइवेट बसों को भी ले सकती थी। ऐसे में जनता को चाहिए कि वे केवल जरूरी कार्य के लिए घर से बाहर निकले या फिर प्राइवेट वाहनों का सहारा लें, क्योंकि वीरवार को बस मिलने वाली नहीं हैं।
[ad_2]
Source link