[ad_1]
झारखंड के धनबाद के महुदा में भाजपा के जिला महामंत्री धनेश्वर महतो व कांड्रा पंचायत की मुखिया रिंकू देवी के घर में मंगलवार की देर रात दर्जनों की संख्या में आए अपराधियों ने डकैती का प्रयास किया। डकैतों के घर में घुसने के बाद घर में रह रहे धनेश्वर महतो अपने आपको को एक कमरे में बंद कर लिया और मोबाइल से महुदा पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी धीरज कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर तुरंत पहुंचे व छानबीन शुरू कर दी। पुलिस के पहुंचते ही सभी डकैत भाग निकले।
खुद को कमरे में नेता ने किया बंद
घटना के संबंध में धनेश्वर महतो ने बताया कि रात करीब 1:20 बजे दर्जनों की संख्या में नकाबपोश अपराधी घर के पीछे लगे ग्रिल व दरवाजा का ताला तोड़कर घर में घुस गए व घर में लगे सीसीटीवी कैमरा को घुमा दिया। घटना की आहट पाकर उनकी नींद खुल गई व आवाज लगाया कि कौन है? आवाज देने पर अपराधी हथियार निकालने लगे तब वे अपने रूम में वापस घुसकर कमरा बंद कर लिया। घटना की जानकारी उन्होंने मोबाइल से महुदा थाना प्रभारी व आसपास के लोगों को दी। घटना की सूचना पाकर पुलिस व आसपास के लोग जब तक पहुंचते तब तक अपराधी भाग निकले।
केवल 5 सौ रुपए लूट कर भागे डकैत
भाजपा नेता ने बताया कि अपराधियों ने उनके दादा शंभू महतो के साथ मारपीट की व उनके पास रखे पांच सौ रुपए ले लिया। पुलिस इस मामले में कुछ लोगों को थाना लाकर पूछताछ कर रही है। घटना के बाद महुदा मोड़ के लोग काफी सहमे हुए हैं। धनेश्वर महतो ने महुदा थाना में लिखित शिकायत देकर अपराधियों पर कार्रवाई की मांग की है। ज्ञात हो कि इस घटना के दो दिन पहले अपराधियों ने महुदा बाजार के श्रेष्ठ नगर में बंद घर कर का ताला तोड़कर लगभग पांच लाख रुपए की संपत्ति चुरा लिया था।
घटना की सूचना पाकर धनबाद सांसद ढुलू महतो, सांसद प्रतिनिधि शत्रुधन महतो व महुदा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि धनेश्वर महतो के आवास पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली। सांसद श्री महतो ने जिले के एसएसपी से फोन पर बात कर घटना की जानकारी दी तथा मामले का उद्भेदन कर अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
[ad_2]
Source link