[ad_1]
जिलें के औद्योगिक विकास के नए आयाम स्थापित करने एंव रोजगार के अधिका-अधिक अवसर सृजन किए जाने के लिए राज्य सरकार के सार्थक प्रयास की कड़ी में 23 अक्टूबर को जिले के फालना में फालना उद्योग मण्डल की ओर से जिला स्तरीय निवेशक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है
.
पाली जिला दिल्ली मुम्बई इण्डस्ट्रील कोरिडोर प्रोजेक्ट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होने एवं जोधपुर पाली मारवाड़ औद्योगिक क्षेत्र (JPMIA) के अन्तर्गत पाली जिले की रोहट क्षेत्र में स्थापित होने वाला औद्योगिक क्षेत्र जो भारत सरकार से सहायता प्राप्त है। जिसमें टेक्सटाईल, बायोफ्यूल एवं अन्य क्षेत्र के उद्यम स्थापित होने की प्रबल संभावना है। जिले के जवाई क्षेत्र में पर्यटन की दृष्टि से होटल उद्योग क्षेत्र में निरन्तर निवेश में वृद्धि हो रही है साथ ही फालना क्षेत्र में छाता, पार्टस एवं कृषि उपकरण के साथ-साथ सेलो ग्रुप का श्रमोवेयर उत्पाद का उद्यम स्थापित हो चुका है, जिसमें विस्तार में निवेश किए जाने बाबत एमओयू का निष्पादन किया जा रहा है। रानी क्षेत्र में कृषि उपकरण कोटा स्टोन, इंजिनियरिंग मशीनरी संबंधी कार्य किया जा रहा है। सुमेरपुर क्षेत्र में कृषि प्रस्सकरण उद्योग, सोजत में मेहन्दी हर्बल उत्पाद उद्योग एवं पाली में टेक्सटाईल, रेडिमेड गारमेन्टस क्षेत्र में निवेश की प्रचुर संभावना है ।
समिट स्थल पर जिलें के उत्पादों की एक प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमें जिलें के विभिन्न औद्योगिक उत्पाद, हस्तशिल्प एवं दस्तकार तथा हाथकरघा उत्पाद यथा-कोलीवाड़ा के हस्तशिल्प उत्पाद, आदिवासी क्षेत्र में संचालित जनजातिय क्षेत्रीय के उत्पाद सीताफल पल्स एवं जामुन पल्स व अन्य उत्पाद उपलब्ध रहेगें। एक जिला एक उत्पाद के अन्तर्गत्त सोजत की मेहन्दी एवं हर्बल प्रोडक्टस, आम-जन व युवाओं के लिए प्रदर्शन होगें । समिट में निर्यातकों को राज्य सरकार द्वारा विभिन्न सुविधाओं की विस्तृत जानकारी विषय विशेषज्ञ द्वारा दी जाएगी। समिट में प्रवासी राजस्थानी उद्यमियों एवं व्यापारियों को भाग लेने के लिए विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है। उनके समिट में भाग लेने की सहमति प्राप्त हो रही है। समिट आयोजन तक अनुमानित 3 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त किए जाने के लिए प्रयास किए जा रहे है ।
[ad_2]
Source link