[ad_1]
नई दिल्ली. राजनेता और सलमान खान के पारिवारिक मित्र बाबा सिद्दीकी की मर्डर के बाद से भाईजान के फैंस ही नहीं पूरा खान परिवार भी घबराया और गरा हुआ है. इसके पीछे वजह सिर्फ और सिर्फ सलमान खान की सुरक्षा है. हाल ही में इस बारे में सलीम खान के बेटे और सलमान खान के छोटे भाई अरबाज खान ने इसे लेकर बात की हैं. एक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर अरबाज खान ने साझा किया है अभी उनका परिवार किस स्थिति में है और सलमान की सुरक्षा को लेकर क्या सोच रहा है.
बाबा सिद्दीकी की मौत की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली और साथ में ये धमकी दी कि इसका ये हाल किया है तो सलमान खान का क्या होगा. इस धमकी के बाद हालांकि बॉलीवुड के सुपरस्टार की सुरक्षा को बढ़ा दिया है. लेकिन सलमान का पूरा परिवार उनकी सुरक्षा को लेकर घबराया हुआ है.
‘हर कोई परेशान और चिंतित है’
अरबाज खान ने ‘जूम’ को दिए इंटरव्यू में बताया कि वह और पूरा परिवार सलमान खान को सुरक्षित रखने के लिए क्या कुछ कर रहा है.उन्होंने कहा, ‘हम ठीक हैं. मैं ये तो नहीं कहूंगा कि हम बिल्कुल ठीक हैं, क्योंकि परिवार में अभी बहुत कुछ हो रहा है. हर कोई परेशान और चिंतित है.’ सलमान की सुरक्षा को लेकर कहा, ‘हम वो करने की कोशिश कर रहे हैं, जो हम सबसे अच्छा कर सकते हैं. सरकार और पुलिस के साथ-साथ हर कोई और हम भी यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि चीजें उसी तरह से हों, जैसी होनी चाहिए और सलमान सुरक्षित रहें.’
‘बंदा सिंह चौधरी’ का प्रमोशन करने के लिए मजबूर हैं अरबाज
सलमान के भाई ने आगे कहा कि ‘बंदा सिंह चौधरी’ का प्रमोशन करने लिए प्रतिबद्ध हूं. यह मेरी फिल्म 25 अक्टूबर को रिलीज हो रही है और मुझे यह सुनिश्चित करना है कि फिल्म भी रिलीज हो. उन्होंने स्वीकार किया कि परिवार में बहुत कुछ हो रहा है लेकिन मुझे वही करना होगा जो मुझे करना है.
पहले सलमान के घर पर गोलाबारी फिर सलीम खान को धमकी
आपको बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इसी साल अप्रैल महीने में सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर गोलियां चलवाई थीं. इसके बाद सलमान के पिता सलीम खान को भी धमकी दी गई थी.
लॉरेंस बिश्नोई ने किया था ऐलान- सलमान से लेकर रहेगा बदला
साल 2018 में लॉरेंस बिश्नोई ने ऐलान किया था कि सलमान खान ने जो काले हिरण का शिकार किया था, वह उसका बदला लेकर रहेगा. तभी से वह एक्टर के पीछे पड़ा है. हालांकि, ये भी सच है कि सलमान इसके लिए कोर्ट के आदेशानुसार सजा भुगत चुके हैं.
Tags: Arbaaz khan, Salman khan
FIRST PUBLISHED : October 17, 2024, 10:42 IST
[ad_2]
Source link