[ad_1]
हरियाणा में करनाल के घरौंडा थाना के गांव गढ़ी भरल के किसान पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। किसान अपनी बाइक पर सवार होकर खेत में जा रहा था। खेत जाते वक्त कुछ हमलावरों ने लाठी-डंडों और चाकुओं से लैस होकर उस पर हमला कर दिया। किसान किसी तरह अ
.
हमला होता देख आसपास के ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और हमलावरों से किसान को बचाया। घायल अवस्था में किसान को घरौंडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर मेडिकल करवाने के बाद मामले की शिकायत पुलिस को की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर हमलावरों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
खेत में जा रहा था किसान, पीछे हथियार लेकर दौड़े हमलावर
गांव गढ़ी भरल का निवासी सोयब खेती बाड़ी का काम करता है। पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक, वह 15 अक्टूबर को सुबह करीब 10 बजे अपनी मोटरसाइकिल से खेत जा रहा था। तभी रास्ते में दिलदार, सद्दाम और राकीब ने लाठी-डंडों और चाकुओं से लैस होकर उसकी मोटरसाइकिल का पीछा करना शुरू किया।
करनाल घारौंडा थाना की प्रतीकात्मक फोटो।
दिलदार ने अपनी मोटरसाइकिल को शोएब की मोटरसाइकिल के सामने लाकर उसे रोक दिया और उसे मोटरसाइकिल से नीचे उतारकर मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने लाठियों से शोएब पर जानलेवा हमला किया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं।
छह महीने में चौथी बार हमला
पुलिस के मुताबिक, हमले से जान बचाने के लिए शोएब पास के अकबर के घर भागा, लेकिन आरोपी उसके पीछे दौड़े। हमलावरों ने अकबर के घर में घुसकर वहां भी शोएब पर हमला किया। मौके पर पहुंचे गांव के लोगों की भीड़ ने शोएब को किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया। शोएब ने पुलिस को बताया कि यह हमला पुरानी रंजिश के चलते हुआ है। पिछले छह महीनों में यह चौथी बार है जब आरोपियों ने शोएब और उसके परिवार पर हमला किया। पहले भी मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं और इस बारे में शिकायत पुलिस में पहले से दर्ज है, जिसकी कार्यवाही जारी है। आरोपियों ने शोएब और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी है।
पुलिस में शिकायत देने से रोका, दी धमकी
पीड़ित का आरोप है कि जब वह और उसके परिवार के लोग पुलिस थाने शिकायत दर्ज कराने के लिए निकल रहे थे तो आरोपियों ने रास्ते में उन्हें रोककर धमकी दी। आरोपियों ने चेतावनी दी कि अगर उन्होंने उनके खिलाफ कोई शिकायत दी, तो इसका अंजाम बहुत बुरा होगा। जांच अधिकारी प्रवीण ने बताया कि शोएब की शिकायत के आधार पर हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link