[ad_1]
झारखंड के गोड्डा में पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से गोवंशीय पशु लदे पिकअप वाहन को जब्त कर लिया। यह ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र की घटना है। जानकारी के मुताबिक, स्थानीय थाना क्षेत्र के मिश्र गंगटी गांव के समीप मंगलवार की देर रात तेज रफ्तार से जा रहे पिकअप वाहन को देख ग्रामीणों ने रोका तो देखा कि वाहन में गोवंशीय पशु लदे हुए हैं। यह देख ग्रामीणों ने वाहन को चारों ओर से घेर लिया और इसकी सूचना थाना को दी गई।
वाहन में मरे हुए थे दो मवेशी
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह व अमन कुमार वाहन को जब्त कर लिया। इधर, पुलिस को देखते ही वाहन चालक और पशु तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे। वहीं मवेशी को लदा देख ग्रामीण भड़क उठे। जब वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें दो मवेशी मृत पड़े हुए थे।
इलाके में आक्रोश
ग्रामीण इस घटना को देख आग बबूला होने लगे और कार्रवाई की मांग करने लगे। लोगों का कहना था कि आए दिन पशु तस्करी काफी सक्रिय हो गया है। जो रात के अंधेरे में बिहार की ओर से बड़े पैमाने पर पशु को लेकर बांग्लादेश की ओर रवाना होकर अवैध कारोबार करते हैं। रात के अंधेरे में खुलेआम काला धंधा चल रहा है।
मृत मवेशियों को दफनाया गया
मामले को लेकर थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि घटना स्थल पर पहुंचते ही चालक फरार पाया गया। पिकअप में मृत पड़े दो मवेशियों को ग्रामीणों के समक्ष जेसीबी की मदद से दफन कराया गया। शेष पशु को गांव में सुरक्षित रखा गया है। पिकअप वाहन संख्या जे एच 17 जेड/9319 को जब्त कर वाहन मालिकों का पता लगाया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि पशु तस्करी को इलाके में रोकना बहुत जरूरी हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन पशु तस्करी बड़े पैमाने पर होने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
[ad_2]
Source link