[ad_1]
झारखंड में सत्तारूढ़ झामुमो ने बुधवार को एक तरफ निर्वाचन आयोग पर निशाना साधा, तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। झामुमो ने चुनाव आयोग पर भाजपा के पक्ष में काम करने का आरोप लगाया।
झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने रांची में संवाददाताओं को संबोधित किया और आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘चुनाव दो चरणों में होंगे लेकिन एक रणनीति के तहत। एक जिले के कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में अलग-अलग तिथियों पर मतदान होगा। जिस तरह से तिथियों की घोषणा की गई है, उससे ऐसा लगता है कि निर्वाचन आयोग भाजपा को फायदा पहुंचाने की कोशिश कर रहा है।’
भट्टाचार्य ने दावा किया कि हजारीबाग के मांडू निर्वाचन क्षेत्र में मतदान दूसरे चरण में होगा ताकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जैसे शीर्ष भाजपा नेता मतदान से पहले सभाएं कर सकें और आसपास के निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं को प्रभावित कर सकें। आगे उन्होंने कहा कि ठीक इसी तरह रांची जिले के खिजरी और सिल्ली निर्वाचन क्षेत्रों में भी एक रणनीति के तहत दूसरे चरण में मतदान होगा।
भट्टाचार्य ने कहा, ‘मैं केंद्र और निर्वाचन आयोग से अपील करता हूं कि वे संवैधानिक संस्थाओं को इस तरह से नुकसान न पहुंचाएं।’ उन्होंने असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा की ओर इशारा करते हुए आरोप लगाया कि चुनाव की रणनीति असम भवन में तय की गई हैं। दरअसल सरमा झारखंड के लिए भाजपा के चुनाव सह-प्रभारी भी हैं।
झामुमो प्रवक्ता ने सवाल किया कि असम के मुख्यमंत्री को चुनाव की तारीखों की घोषणा के बारे में कैसे पता था? वहीं भाजपा ने दावा किया कि सत्तारूढ़ पार्टी चुनाव हारने के डर से ऐसे आरोप लगा रही है।
बता दें कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने यह आरोप निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य की 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव की घोषणा करने के एक दिन बाद लगाए हैं। तय कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश में विधानसभा चुनाव 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में होंगे। 43 विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को जबकि शेष 38 सीट पर 20 नवंबर को मतदान होगा।
सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झामुमो के नेतृत्व वाला गठबंधन सभी 81 सीटों पर चुनाव लड़ेगा, हालांकि उनके सहयोगी दलों कांग्रेस और राजद के बीच सीट बंटवारे का फॉर्मूला अभी तय नहीं हुआ है। उधर भाजपा ने घोषणा की है कि अगले दो दिनों के अन्दर उम्मीदवारों की पहली सूची आने की उम्मीद है।
[ad_2]
Source link