[ad_1]
प्रयागराज
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा-2024 अब 27 अक्तूबर को नहीं होगी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने बुधवार को परीक्षा स्थगित करने की औपचारिक सूचना वेबसाइट पर जारी कर दी।
हालांकि, इस मुद्दे पर काफी रस्साकशी हो चुकी है। लेकिन, औपचारिक सूचना अब जारी की गई है। अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए परीक्षा की नई तारीख सात और आठ दिसंबर को प्रस्तावित है। परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के बाद नई तारीख की घोषणा कर दी जाएगी। मानक के अनुरूप केंद्र निर्धारण के लिए आयोग की ओर से सभी जिलों के डीएम को पत्र लिखा जा चुका है।
परीक्षा केंद्र निर्धारण पर मुख्य सचिव की बैठक शुक्रवार को
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह शुक्रवार को शाम पांच बजे पीसीएस-2024 प्रारंभिक परीक्षा के केंद्र निर्धारण पर बैठक करेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होने वाली बैठक में लोक सेवा आयोग के सचिव के अलावा सभी मंडलायुक्त एवं डीएम भी मौजूद रहेंगे। बैठक में सात एवं आठ दिसंबर को प्रस्तावित परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण पर चर्चा होगी। इसके लिए सभी संबंधित अफसरों को पूरी जानकारी के साथ उपलब्ध रहने के लिए कहा गया है।
[ad_2]
Source link