[ad_1]
झारखंड में गढ़वा जिले के मझिआंव में गोलगप्पे का मैदा पैर से गूंथने का वीडियो सामने आया है, जिसके बाद नगर पंचायत मुख्यालय स्थित बाजार के लोग भड़क उठे और उन्होंने इस गंदे तरीके से गोलगप्पे बनाने वाले दो दुकानदारों को घेर लिया। साथ ही उन्होंने इस बात की सूचना पुलिस को भी दे दी। जिसके बाद वहां पहुंची पुलिस ने उन दोनों को हिरासत में ले लिया।
आरोपी दुकानदारों के पैरों से आटा गूंथने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, हालांकि हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी दुकानदारों ने बताया कि गोलगप्पे का स्वाद बढ़ाने के लिए वे उसमें यूरिया और हार्पिक (टॉयलेट क्लीनर) मिलाया करते थे। इस बारे में जानकारी देते हुए गोलगप्पा बनाने वाले अरविंद यादव ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके मौसेरे भाई अंशु और राघवेंद्र से दुकानदारी को लेकर झगड़ा हुआ था। उसके बाद उन लोगों ने पैर से मैदा गूंथने का वीडियो वायरल कर दिया।
पुलिस ने आरोपियों की दुकान को ताला लगाकर बंद कर दिया है। इस बारे में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी आकाश कुमार ने बताया कि हिरासत में लिए गए दोनों दुकानदार उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। उनमें से एक का नाम अरविंद यादव (उम्र-35 साल) है, जो कि झांसी जिले के पूंछ थाना स्थित सोमा गांव का निवासी है और दूसरा जालौन जिले के चूरकी थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव का रहने वाला 30 वर्षीय सतीश कुमार श्रीवास्तव है।
थाना प्रभारी ने कहा कि आरोपियों के पास से सफेद रंग का फिटकरी जैसा एक ठोस केमिकल मिला है। उसकी जांच के लिए उसे लैब भेजा जाएगा, साथ ही उनके अभिभावकों को बुलाया गया है। उसके बाद कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजा जाएगा।
[ad_2]
Source link