[ad_1]
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही पलामू पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। जिले के पड़वा और हरिहरगंज थाना क्षेत्र से पुलिस ने छह लाख से अधिक मूल्य का शराब जब्त किया है।
.
पड़वा थानाक्षेत्र से पांच लाख 82 हजार 93 रूपए की शराब पकड़ी गई है। साथ ही शराब ढोने वाले बोलेरो मैक्सी ट्रक (बीआर01जीके3228) को भी जब्त किया गया है। वाहन से 750 एमएल की 358 बोतल और 180 एमएल की 3264 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई है।
गश्ती के दौरान पुलिस ने पकड़ा मंगलवार रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस टीम को देखकर बोलेरो मैक्सी ट्रक वाहन को चालक मध्य विद्यालय पड़वा के पास रोककर भाग गया। तलाशी लेने पर रॉयल स्टेग व्हीस्कि विदेशी शराब 29 कार्टून में 12-12 बोतल एवं एक कार्टून में 10 बोतल बरामद हुई। प्रत्येक बोतल पर फोर सेल इन उतरप्रदेश ओनली अंकित पाया गया।
इसी तरह ऑफिसर्स च्वाइस ओरिजल व्हीस्कि विदेशी शराब 68 कार्टून में 3264 पीस शराब बरामद हुई। इस पर भी फोर सेल इन उतरप्रदेश ओनली अंकित पाया गया। हरिहरगंज इलाके में 650 एलएल की 216 बोतल और 500 एमएल की 48 केन बीयर बरामद की गयी है। इसका बाजार मूल्य 44 हजार रूपए है।
एसपी रीष्मा रमेशन ने अवैध शराब तस्करी को लेकर छापामारी अभियान का पुष्टि किया। इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस चेकिंग देखकर गाड़ी छोड़कर शराब तस्कर भाग निकले। जिस कारण किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
[ad_2]
Source link