[ad_1]
Canada News: डेनियल रोजर्स को कनाडा के जासूसी एजेंसी का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है. दरअसल, प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने रोजर्स को कनाडाई सुरक्षा खुफिया सेवा का नया निदेशक नियुक्त किया है. वे 28 अक्टूबर को यह पदभार संभालेंगे.
जानकारी के अनुसार, इससे पहले कनाडाई सुरक्षा खुफिया सेवा के निदेशक डेविड विग्नॉल्ट थे, जो सात साल तक खुफिया सेवा में निदेशक के रूप में कार्यरत रहें. वहीं, रिटायर्ड होकर अमेरिकी खुफिया फर्म स्ट्राइडर में शामिल हो गए थे. अब डेनियल रोजर्स, डेविड विग्नॉल्ट की जगह लेंगे.
रोजर्स ने हाल ही में प्रधानमंत्री के उप राष्ट्रीय सुरक्षा और खुफिया सलाहकार और कैबिनेट के उप सचिव के रूप में कार्य किया है. इससे पहले, उन्होंने कम्युनिकेशन सिक्योरिटी इस्टैब्लिशमेंट कनाडा में भी काम किया है, जिसका काम सरकार को विदेशी सिग्नल्स की खुफिया जानकारी देना और इलेक्ट्रॉनिक संचार और इनफार्मेशन की सुरक्षा करना है.
RCMP का भारत सरकार के एजेंटों पर बड़ा आरोप
रोजर्स को कनाडाई सुरक्षा खुफिया सेवा का निदेशक ऐसे समय में बनाया गया है, जब कनाडा की राजनीति में चीनी और भारतीय सरकार के हस्तक्षेप को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं. हाल ही में रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) आयुक्त माइक डुहेम ने सार्वजनिक रूप से आरोप लगाया है कि भारत सरकार के एजेंटों का कनाडा में हत्याओं और हिंसा की घटनाओं में बड़ा रोल है. पिछले एक साल में कैनेडियन सिक्योरिटी इंटेलिजेंस सर्विस (सीएसआईएस) को चीनी और भारतीय सरकारों की ओर से विदेशी हस्तक्षेप के बढ़ते खतरे का सार्वजनिक रूप से सामना करना पड़ा है.
यौन उत्पीड़न कांड से जूझ रहा है CSIS
कैनेडियन प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, एक सीएसआईएस अधिकारी का कहना है कि 2019 और 2020 में सर्विलांस गाड़ियों में एक सीनियर कलीग ने उसके साथ नौ बार बलात्कार किया. एक दूसरे अधिकारी ने कहा कि बाद में उसी व्यक्ति ने उसका यौन उत्पीड़न किया, जबकि सीएसआईएस अधिकारियों को चेतावनी दी गई थी कि वे उसे युवा महिलाओं के साथ न रखा जाए.
ये भी पढ़ें: इंडिया फंडिंग के जरिए हमारी संसद में भेज रहा अपने लोग, कनाडा ने भारत सरकार पर लगाया ये गंभीर आरोप
[ad_2]
Source link