[ad_1]
दिल्ली से बेंगलुरु जा रहे आकाश एयर के एक विमान को बम की धमकी मिलने के बाद इसे राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षित उतार लिया गया। बीते दो दिनों में कई एयरलाइनों को ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं।
बम की धमकी मिलने के बाद आकासा एयर के एक विमान ने बुधवार दोपहर को राष्ट्रीय राजधानी के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग की। विमान बेंगलुरु जा रहा था, इसी दौरान उसे धमकी मिली। सूत्रों ने बताया कि विमान क्यूपी 1335 में 180 से अधिक लोग सवार थे। बम की धमकी मिलने के बाद विमान दिल्ली की ओर लौट आया और सुरक्षित लैंड कर गया। इस दौरान एयरपोर्ट पर आपात स्थिति घोषित कर दी गई थी। हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते दो दिनों के दौरान विमानों को धमकी की यह 12वीं घटना है।
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, विमान दिल्ली से बेंगलुरु की ओर रवाना हुआ था। इसी बीच उसे बम की धमकी का अलर्ट मिला। मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विमान को तुरंत वापस आईजीआई एयरपोर्ट पर वापस लौटना पड़ा। विमान को सुरक्षित रूप से उतार लिया गया। विमान को आइसोलेशन बे में रखा गया है।
जारी बयान में कहा गया कि यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है। इससे पहले मुंबई से दिल्ली आ रहे एक इंडिगो के विमान में बम होने की धमकी मिली थी। इसके बाद विमान को डायवर्ट कर अहमदाबाद में लैंड कराया गया। हालांकि जांच के दौरान विमान में कुछ नहीं मिला।
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से विभिन्न विमानों में बम होने की धमकी भरी सूचनाएं मिली हैं। दो दिनों के दौरान यह 12वीं घटना है। हालांकि जांच पड़ताल के बाद सूचनाएं गलत साबित हुई हैं। इन घटनाओं के मद्देनजर केंद्र सरकार ने देशभर के एयरपोर्टों से उड़ान भरने वाली उड़ानों में स्काई मार्शलों की संख्या को दोगुना करने का फैसला किया है। गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की कि खुफिया एजेंसियों से इनपुट मिलने के बाद हाल ही में एयर मार्शलों की संख्या दोगुनी करने का फैसला लिया गया है।
(पीटीआई, एएनआई और हिन्दुस्तान टाइम्स के इनपुट पर आधारित)
[ad_2]
Source link