[ad_1]
पुरानी पेंशन दोबारा लागू करने, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अधीन ही सही पदोन्नति शुरू करने, 4% डीए तत्काल देने सहित 26 सूत्रीय मांगों को लेकर मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ गुरुवार को भोपाल के आंबेडकर पार्क में धरना-प्रदर्शन कर रहा है। इसमें प्रदेशभर से
.
धरना-प्रदर्शन में शामिल होने के लिए दूरदराज के जिलों के कर्मचारी आज देर शाम रवाना हो जाएंगे। कर्मचारियों का गुरुवार अलसुबह से भोपाल पहुंचना शुरू हो जाएगा। यह प्रदेश में कर्मचारियों की उपेक्षा के खिलाफ लड़ाई की शुरूआत है। संघ के इस आंदोलन को अन्य प्रमुख कर्मचारी संगठनों (मप्र अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ सहित अन्य) ने समर्थन दिया है। इन संगठनों के नेता भी धरना-प्रदर्शन में शामिल होंगे।
संघ की प्रमुख मांगें …
- मध्य प्रदेश में पुरानी पेंशन योजना वरिष्ठता के साथ लागू करें।
- संचालक पशुपालन जैसे प्रदेश के अधिकारियों-कर्मचारियों की पदोन्नति सर्वोच्च न्यायालय में दायर याचिका के अधीन शीघ्र प्रारंभ की जाए।
- प्रदेश के अधिकारियों-कर्मचारियों एवं पेंशनरों को एरियर सहित केंद्र के समान महंगाई भत्ता दें।
- 7वें वेतनमान अनुसार प्रदेश के नियमित एवं निगम-मंडल के कर्मचारियों को गृह भाड़ा भत्ता एवं अन्य भत्ते दें।
- पेंशनर और निगम-मंडल सहित सभी कर्मचारियों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ मंत्री परिषद के आदेश 4 अप्रैल 2020 के तहत दें।
- विभिन्न संवर्गों के वेतन विसंगति का निराकरण वेतन आयोग से कराया जाए।
- नए शिक्षा संवर्ग में नियुक्त अध्यापक संवर्ग की नियुक्ति नहीं संविलियन करें और सेवा अवधि की गणना प्रथम नियुक्ति दिनांक से करते हुए वरिष्ठता के आदेश जारी कर, क्रमोन्नति दें।
- सहायक शिक्षक/उच्च श्रेणी शिक्षक को चतुर्थ समयमान वेतन नहीं दिया है, जो नियुक्ति दिनांक से दें।
- दैनिक वेतन भोगी, संविदा, स्थाई कर्मियों को विभाग में रिक्त पदों के विरुद्ध नियमित कर शेष पदों पर सीधी भर्ती की जाए। विभागाध्यक्ष को अपने विभाग में इन कर्मियों को नियमित करने के अधिकार दें।
- लिपिक संवर्ग को मंत्रालय के समान समयमान वेतनमान दें एवं उच्च पदभार के आदेश जारी करें।
[ad_2]
Source link