[ad_1]
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर अखिलेंद्र मिश्रा ‘लगान’ और ‘रेडी’ जैसी फिल्मो में काम करने के लिए जाने हैं. उन्होंने अपने करियर में कई यादगार किरदारों को पर्दे पर उतारा है. हाल ही में अखिलेंद्र मिश्रा ने कहा कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में कैरेक्टर एक्टर्स का आर्थिक शोषण होता है. उन्हें अच्छा पैसा नहीं मिलता है. एक्टर का कहना है कि कोई भी प्रोड्यूसर सिर्फ स्टार को ही पैसा देना चाहता है.
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अखिलेंद्र मिश्रा ने कहा, ‘हर प्रोड्यूसर पैसा कम देना चाहता है, कोई लिहाज नहीं करता. अब कॉर्पोरेट कल्चर आ गया है और वे लोग सैलरी पर चर्चा कर रहे हैं. वे नए लोग हैं, जो आपके काम के बारे जानते तक नहीं हैं. उन्हें मालूम ही नहीं है कि कौन क्या है. वो बस फोन उठाकर कॉल कर देते है और फीस को लेकर मोल भाव करते हैं.’
इंडस्ट्री में पैसा सिर्फ स्टार्स के पास है
अखिलेंद्र मिश्रा ने आगे कहा, ‘इस इंडस्ट्री में पैसा सिर्फ स्टार्स के पास है और किसी के पास नहीं. प्रोड्यूसर सिर्फ उसी को पैसा दे रहे हैं. आज भी कैरेक्टर आर्टिस्ट्स अगर हॉस्पिटल में एडमिट हो जाए तो उसके पास दवाई का भी पैसा नहीं है, इकट्ठा करना पड़ता है. कई म्यूजिशियंस, आर्ट डायरेक्टर्स और यहां तक कि एक्टर्स गुमनामी में मर जाते हैं. वो गुमनामी और गरीबी में मर जाते हैं और पता भी नहीं चलता है. पैसा सिर्फ स्टार और प्रोड्यूसर कमाते हैं और कोई नहीं कमाता है.’
[ad_2]
Source link