[ad_1]
शहर के एक ट्यूशन सेंटर के वॉशरूम में मोबाइल कैमरा छिपाकर छात्राओं के वीडियो रिकॉर्ड करने का मामला सामने आया है। मंगलवार को सूचना पर पुलिस मौके पहुंची। ट्यूशन सेंटर पर काम करने वाले सफाईकर्मी का मोबाइल जब्तकर सफाईकर्मी विकास को डिटेन किया। पुलिस ने एक
.
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया आरोपी पिछले तीन-चार दिनों तक लगातार लड़कियों के वॉशरूम में मोबाइल लगाकर वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहा था। मंगलवार को एक छात्रा ने वॉशरूम में मोबाइल को देख लिया। तब जाकर मामले का खुलासा हुआ। सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर मोबाइल को खंगाला तो उसमें वीडियो नजर नही आया। इसके बाद पुलिस ने मोबाइल से एक वीडियो को रिकवर किया है।
सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि शहर के एक ट्यूशन सेंटर पर 50-60 बच्चे पढ़ने आते है। यहां वॉशरूम (शौचालय) में मोबाइल लगाकर लड़कियों के वीडियो रिकॉर्ड किए जाने की सूचना मिली थी। जिसपर एसएचओ व डीएसपी मौके पर गए। वहां से फोन को जब्त किया गया। ट्यूशन सेंटर पर सफाई का काम करने वाले विकास पंवार को डिटेन किया। पीड़िता की शिकायत पर सख्त धाराओं में मामला दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।इसमें हम ये भी देखेंगे कि क्या ये अपराध विकास का ही रहा है या इसमें किसी ओर की भो मिलीभगत है।
[ad_2]
Source link