[ad_1]
हरदा में मंगलवार बीती रात जिले के रहटगांव के बस स्टैंड पर दो पक्षों में उधारी मांगने की बात पर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडे बरसाने शुरू कर दिए। दोनों पक्षों की ओर से रहटगांव थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
.
जानकारी के अनुसार टिमरनी जनपद उपाध्यक्ष अनिल वर्मा कि दुकान से ग्राम नजरपुरा में रहने वाले राजाराम तंवर ने करीब ढाई साल पहले किसी व्यक्ति को पानी की मोटर उधार दिलाई थी। अनिल वर्मा काफी समय से उधारी चुकाने का कह रहे थे, जिसे राजाराम तंवर अनदेखा कर रहा था।
मंगलवार रात रहटगांव के बस स्टैंड पर पान की दुकान पर राजाराम तंवर खड़ा हुआ था। अनिल वर्मा ने राजाराम के पास जाकर उधारी के रुपयों के लिए कहा तो गाली गलौज करने लगा। कुछ ही देर में दोनों पक्षों के लोग लाठी ओर लोहे की रॉड से एक दूसरे पर हमला करने लगे।
एसडीओपी आकांक्षा तलया ने बताया- झगड़े की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाइश देकर मामला शांत कराया है। दोनों पक्षों की शिकायत पर मारपीट का मामला दर्ज कर लिया गया है।
[ad_2]
Source link