अभिषेक शर्मा संवाददाता डाला
डाला सोनभद्र – अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड डाला सीमेंट वर्क्स के कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के स्वास्थ्य सुविधा अंतर्गत इकाई प्रमुख संदीप हिवरेकर के दिशा निर्देशन ,मानव संसाधन प्रमुख संजीव राजपूत एवं जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी रार्बटसगंज डॉ० अश्विनी कुमार , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , चोपन अधीक्षक डॉक्टर फ़ैज़ अहमद . अल्ट्राटेक डाला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ०मनोज पाठक के मार्गदर्शन में जिला स्वास्थ्य विभाग एवं ब्लॉक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन के संयुक्त तत्वाधान में डाला एवं आसपास के क्षेत्र की कुल 50 गर्भवती माताओं हेतु सुपोषण शिविर का आयोजन दिनांक 15/ 10/ 25 को वैलनेस सेंटर , डाला में किया गया
कार्यक्रम में आसपास के क्षेत्र की आशा /एएनएम ने चिन्हित गर्भवती माताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से एवं शिविर का लाभ लेने हेतु नामांकित किया
जिला स्वास्थ्य विभाग के महिला एवं प्रसुति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुभाष ने महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान लेने वाली सावधानियां के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं खाने-पीने में संतुलित आहार का महत्व समझाया
साथ ही अपने सेहत पर ध्यान रखने हेतु दैनिक दिनचर्या में बदलाव एवं पोषण रहित भोजन करने ,समय पर चिकित्सक से जांच टीकाकरण एवं जरूरी सलाह लेने की बात कही
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर विंध्या लेडिस क्लब की अध्यक्षा प्रिया हिवरेकर उपस्थित थी जिन्होंने महिलाओं को सुपोषण किट का वितरण किया एवं उन्हें अपने सेहत पर विशेष ध्यान रखने की बात कही
CSR प्रमुख रमेश पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं के लिए सुपोषण शिविर का आयोजन वेलनेस सेंटर डाला में किया गया है जिसका उद्देश्य महिलाओं को सुपोषण किट प्रदान करना एवं गर्भावस्था के दौरान सावधानियां के बारे में जागरूक करना है ।
कार्यक्रम के सफल संचालन में CSR से रोहित श्रीवास्तव की अहम भूमिका रही
इस अवसर पर क्षेत्र की एएनएम ‘आशा वर्कर्स ‘सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम , पवन कुमार , डॉ सुहासमिता एवं अन्य गणमान्य भारी संख्या में उपस्थित थे।