[ad_1]
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
हरियाणा के रेवाड़ी जिले में 3 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत की एक विवादित जमीन को कुछ लोगों ने रोहतक के युवक को बेच दिया। इसकी एवेज में इकरारनामा कर उससे 31 लाख रुपए भी लिए गए। जब पीड़ित ने जानकारी जुटाई तो सच्चाई सामने आ गई। उसने आरोपियों से अपने पैसे वापस
.
मिली जानकारी के अनुसार, रोहतक निवासी नरेश कुमार ने बताया कि रेवाड़ी के कुल लोगों ने उसे जमीन बेचने का झांसा देकर उससे 31 लाख रुपए ले लिए। नरेश कुमार के मुताबिक, आरोपियों से 3.20 करोड़ रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से एक जमीन का सौदा किया था। जिसके एवज में वे इकरारनामे के नाम पर उससे 31 लाख रुपए ले चुके थे, लेकिन उन्होंने इकरारनामा उसके नाम नहीं किया। जब वे टालमटोल करने लगे तो उसने उक्त जमीन को लेकर जब तहसील में पता किया तो पता चला कि उक्त जमीन विवादित हैं।
एसपी के आदेश पर केस दर्ज
साथ ही ये भी पता चला कि जमीन पर कोर्ट स्टे लगा चुका है। मामला कोर्ट में विचारधीन है। जानकारी जुटाने के बाद नरेश ने आरोपियों से अपने पैसे वापस मांगे। आरोपियों ने पैसे वापस लेने की बजाए उसे जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद नरेश ने पुलिस को शिकायत दी। लेकिन लोकल पुलिस ने उसकी मदद नहीं की तो उसने एसपी गौरव राजपुरोहित के पास शिकायत दर्ज कराई। एसपी से शिकायत ट्रांसफर होने के बाद मॉडल टाउन थाना पुलिस ने 3 नामजद युवकों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link