[ad_1]
शहर में मौसमी बीमारियां कहर बरपा रही है। मंगलवार को एक दिन में फिर से 28 डेंगू रोगी सामने आए। अब आंकड़ा बढ़कर 866 हो गया है। चिकनगुनिया के रोगी भी तेजी से बढ़ रहे हैं। चिंताजनक हालातों के बीच चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशालय ने उदयपुर को लेकर कड़े कदम उठाए हैं। निदेशक डॉ. रवि प्रकाश माथुर ने बढ़ते हुए रोगियों के मामले में सीएमएचओ डॉ. शंकरलाल बामनिया को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा है। ऐसे ही प्रदेश में तीन जगहों से तीन सीएमएचओ और पीएमओ को एपीओ किया गया है। हालांकि, एपीओ के कारणों का फिलहाल कोई खुलासा नहीं है। निदेशक डॉ. माथुर ने सीएमएचओ उदयपुर को नोटिस जारी कर कहा कि उदयपुर में चिह्नित इलाकों में रोगियों की संख्या लगातार बढ़ी है। समय रहते रोकथाम को लेकर जरूरी गतिविधियां की जाती और प्रदेश स्तर पर जारी निर्देशों की पालना होती तो ऐसे हालात नहीं बनते। प्रदेश स्तर पर भेजी गई टीम के निर्देशों की पालना में भी उदयपुर ने अपेक्षा बरती है। ऐसा प्रतीत होता है कि मौसमी बीमारियों की रोकथाम एवं बचाव को लेकर कोई भी गंभीर नहीं था। लापरवाही पर सीएमएचओ से दो दिन में स्पष्टीकरण मांगा गया है। अन्यथा विभाग स्तर पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। छुटि्टयों में तीन दिन 2 से 4 रोगी, जांचें बढ़ते ही बढ़े बीते शुक्रवार, शनिवार और रविवार को छुट्टी के बीच जांचों की संख्या कम रही थी इससे डेंगू रोगी भी घटकर 2, 3 और 4 तक सीमित रहे। लेकिन, मंगलवार को सामने आई जांच रिपोर्ट में एक बार फिर एक साथ 28 डेंगू रोगी मिले हैं। इसके साथ ही उदयपुर में पॉजिटिव केसों की संख्या 866 पार हो गई है। विभाग का दावा है कि पिछले साल की अपेक्षा रोगियों की संख्या बढ़ने के पीछे बड़ा कारण जांचों की संख्या बढ़ना है। बता दें कि वर्ष 2023 में 623 डेंगू रोगी मिले थे। निदेशालय से मिलने नोटिस में डेंगू प्रभावित इलाकों का भी जिक्र है। सूची में जगदीश चौक सेक्टर में 170, फतहपुरा में 43, हिरण मगरी सेक्टर 14 में 31, पुलिस लाइन में 38, भूपालपुरा में 30, चित्रकूट नगर में 23, लकड़वास में 24, नाई में 37, गोगुंदा में 28, मादड़ी में 28 और आयड़ में 22 डेंगू केसेज अब तक सामने आ चुके हैं। आचार संहिता से ठीक पहले सलूंबर सीएमएचओ सहित तीन एपीओ किए
उप चुनाव से पहले चिकित्सा विभाग की संयुक्त शासन सचिव निशा मीना ने सलूंबर सीएमएचओ डॉ. जगदीश प्रसाद बुनकर, नागौर की खींवसर सीएचसी के प्रभारी डॉ. पूनमचंद विश्नोई और नागौर सीएमएचओ डॉ. राकेश कुमावत को एपीओ कर दिया। ऐसे ही झुंझुनूं में विभाग के खिलाफ स्टे लाकर सीट पर काबिज रहने वाले सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी को जिला चिकित्सालय चूरू के उप नियंत्रक पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। खींवसर में डॉ. जुगल किशोर सैनी को चिकित्सा अधिकारी और सलूंबर में बीसीएमओ डॉ. संपतलाल मीणा को सीएमएचओ की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।
[ad_2]
Source link