[ad_1]
दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी में वाहनों के रजिस्ट्रेशन को सुविधाजनक बनाने और अनुपालन मानकों का पालन सुनिश्चित करने के लिए डिजिटल पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी) शुरू करने पर विचार कर रही है।
राष्ट्रीय राजधानी में आने वाले समय में लोगों को अपनी गाड़ी की आरसी जेब में लेकर नहीं चलना होगा। दिल्ली सरकार आरसी को डिजिटल करने पर विचार कर रही है। मंगलवार को परिवहन विभाग के अधिकारियों की बैठक में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने इसे लेकर जानकारी जुटाने के निर्देश दिए हैं। उनका मानना है कि इससे वाहन मालिको को आसानी होगी और इसकी छपाई में लगने वाला समय एवं धन भी बचेगा।
प्लेट लगाने में हो रही देरी पर चर्चा
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंगलवार को फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (एफएडीए) और सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफेक्चर्स (सियाम) के साथ बैठक की। इस बैठक में मुख्य रूप से गाड़ियों के पंजीकरण और हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाने में हो रही देरी पर विस्तार से चर्चा की गई।
लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सरकार बरतेगी सख्ती
कैलाश गहलोत ने कहा कि वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्रों (आरसी) को समय पर पहुंचाने के लिए दिल्ली सरकार प्रयास कर रही है। इसके लिए सरकार पूरी प्रक्रिया को अधिक सरल और सुलभ बनाने की दिशा में काम कर रही है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सरकार सख्ती बरतेगी।
आरसी प्राप्त करने में लग रहा समय
बैठक में कैलाश गहलोत ने कहा कि डीलरों के पास स्व-पंजीकरण सुविधा होने के बावजूद वाहनों की आरसी प्राप्त करने में गाड़ी मालिकों को समय लग रहा है। उन्होंने इस देरी पर चिंता जाहिर करते हुए परिवहन विभाग को निर्देश दिए कि वह ऐसे डीलरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें जो नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि समय-सीमा की अनदेखी करने वाले डीलरों का व्यापार प्रमाणपत्र रद्द किया जा सकता है। उन्होंने नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए औचक निरीक्षण करने की सलाह दी।
अब तक डीलरों ने छापी 15 लाख से ज्यादा आरसी
दिल्ली सरकार ने मार्च 2021 में डीलरों द्वारा स्व-पंजीकरण के माध्यम से आरसी की छपाई शुरू की थी। पहली आरसी 17 मार्च 2021 को जारी की गई थी। इस पहल का विस्तार पूरे दिल्ली में किया गया और सितंबर 2021 तक शहर के सभी स्व-पंजीकरण डीलरों को आरसी की छपाई के लिए सशक्त बनाया गया। राजधानी में अभी 263 डीलर हैं जो खुद आरसी छापते हैं। मार्च 2021 से लेकर जून 2024 तक गाड़ी की खरीदारी पर उनके द्वारा 15,11,428 आरसी छापी गई हैं।
रजिस्ट्रेशन प्लेट में देरी का मुद्दा उठाया
कैलाश गहलोत ने पुरानी गाड़ियों में हाईसिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाने का मुद्दा सियाम के समक्ष उठाया। उन्होंने कहा कि इसमें काफी देरी हो रही है। सियाम की तरफ से उन्हें बताया गया कि उनके पास कुल 17 लाख बुकिंग आई है जिनमें से 13.5 लाख नंबर प्लेट तैयार कर दी जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि देरी के कम करने के लिए प्रयास किया जा रहा है।
[ad_2]
Source link