[ad_1]
खजुराहो सांसद व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने मंगलवार को इंदौर में कहा, ‘देश के आजाद होने के बाद वर्षों तक 3 – 4 परिवारों ने भारत की राजनीति पर अपना कब्जा जमाए रखा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को जातिवाद और परिवारवाद की राजनीति से मुक
.
शर्मा ने ‘आई एम बीजेपी फ्यूचर फोर्स’ के तहत इंदौर के आईडीए सभागार में उद्यमियों, प्रोफेशनल्स, इंटेलेक्चुअल्स और अलग-अलग क्षेत्र की प्रतिभाओं व बुद्धिजीवियों को पार्टी की सदस्यता दिलाई।
उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं। भारत को विश्व गुरु बनाने के संकल्प के साथ काम कर रही भारतीय जनता पार्टी को ताकत देने और 2047 के विकसित भारत को दिशा देने के लिए उद्यमी, प्रोफेशनल्स भारतीय जनता पार्टी से जुड़ें।’
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने लोगों के सवालों के जवाब भी दिए।
पीएम मोदी ने राजनीति की कार्य संस्कृति बदली
कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बना है। 2014 के पहले का भारत देखिए और नरेंद्र मोदी के 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद का भारत देखिए। प्रधानमंत्री मोदी ने राजनीति में कार्य करने का तरीका बदला है, राजनीति को एक नई कार्य संस्कृति दी है।
भारत को विश्व गुरु बनाने विवेकानंद ने युवाओं से आह्वान किया था
शर्मा ने कहा, ‘स्वामी विवेकानंद ने भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए देश के युवाओं को अग्रदूत बनने का आह्वान किया था। उन्होंने कहा था कि देश के 100 युवा मुझे मेरे जैसी सोच वाले मिल जाएं, तो मैं भारत को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ देश बना दूंगा। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. कलाम से जब यह पूछा जाता था कि आप ज्यादातर समय बच्चों के बीच क्यों बिताते हैं, तो उनका कहना था कि आने वाले समय में भारत और दुनिया का नेतृत्व इन्हीं बच्चों में से कुछ लोग कर रहे होंगे। इसलिए इनके विजन का विकास होना जरूरी है।’
[ad_2]
Source link