[ad_1]
तस्वीर उसी ट्राले की है, जिसने स्कूटी को टक्कर मारी।
हिसार के हांसी स्थित काली देवी चौक के पास ट्राला ने स्कूटी सवार बुजुर्ग को कुचल दिया। इसके बाद पीछे आ रहे पोता उन्हें तुरंत हांसी के नागरिक अस्पताल में लेकर गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को
.
पुलिस को दिए बयान में रिंकु सैनी ने बताया कि वह ढाणी कुशाल का रहने वाला है और खेती बाड़ी का काम करता है। मंगलवार को दोपहर करीब डेढ़ से दो बजे बीच उसके दादा मामन सैनी (76) अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी पर सवार होकर हांसी नई अनाज मंडी में सब्जी बेचने के लिए जा रहे थे और वह अपने दादा के पीछे-पीछे अपनी बाइक पर सवार होकर उसी तरफ जा रहा था। जैसे ही उनका दादा टेलीफोन एक्सचेंज के नजदीक माडल टाउन के गेट के सामने पहुंचे तो पीछे से आ रहे एक ट्राले ने उसके दादा की स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी।
ट्राले के टायर ने दादा को कुचला टक्कर लगते ही उनका दादा स्कूटी सहित गिर गए और ट्राले के टायर ने उसके दादा को कुचल दिया। ट्राला चालक तेज गति और लापरवाही से ट्राला चला रहा था। एक्सीडेंट होते ही ट्राला चालक ट्राला छोड़कर मौके से फरार हो गया। रिंकू ने बताया कि उसने तुरंत दौड़कर अपने दादा को संभाला और ट्राला के टायर के नीचे आने से उसका दादा गंभीर रूप से घायल हो गए थे इसके बाद उन्होंने अपने परिवार को सूचित किया। आनन-फानन में वाहन का प्रबंध करके वह अपने दादा को हांसी के नागरिक अस्पताल में लेकर गया। जहां डॉक्टरों ने उसके दादा को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही हांसी सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने हांसी नागरिक अस्पताल में रिंकू के बयान लेकर ट्राला चालक पर केस दर्ज कर किया। हांसी शहर थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
[ad_2]
Source link