मिलिंद कुमार
घोरावल सोनभद्र। घोरावल में रविवार की रात आयोजित ऐतिहासिक भरत मिलाप में इस बार विभिन्न आकर्षक झांकियों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। घोरावल में ऐतिहासिक भरत मिलाप कार्यक्रम होता आ रहा है। रामलीला समिति के तत्वावधान में आयोजित राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न और हनुमान जी की झाकी निकली गई इस कार्यक्रम में रविवार की रात मेन मार्केट से डीजे झांकी के के साथ निकाला गया। वहीं, शोम नाथ सोनी एवं सदस्यों द्वारा प्रयागराज से आये कलाकार द्वारा शिव तांडव की प्रस्तुति की गई जिसे आयोजक मंडल द्वारा प्रथम पुरस्कार एवं मां काली की झाकी को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया एवं बूम डीजे को भी पुरस्कृत किया गया मेले में चाक चौबंद करते हुवे घोरावल कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल व चौकी इंचार्ज अजय कुमार श्रीवास्तव ने सुरक्षा का कमान संभाल हुए थे जगह जगह पुलिस प्रशासन मुस्तैद थी भारत मिलाप में झाकियों को प्रदर्शित करते हुवे पूरे नगर में भ्रमण कराया गया जिसको लोग देख भाव विहार हो गए आयोजक मंडल द्वारा पुरानी रामलीला मंच पर आरती पूजन कर प्रसाद वितरण करने के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया इस अवसर सोम सोनी, मुकेश चौरसिया, राखी सोनकर, अंकित उमर, उदय मोदनवाल,अमन पाण्डे श्याम कन्हैया किशन साहू आदि लोग उपस्थित रहे