[ad_1]
सोमवार से शुरू हुई गांव देहात बचाओ यात्रा अब तक 40 से अधिक गांव तक पहुंच चुकी है।
नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली के गांवों की बदहाल स्थिति और दिल्ली देहात से जुड़े मुद्दों को लेकर पालम 360 खाप के प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी की अगुवाई में गांव देहात बचाओ यात्रा शुरू की गई। सोमवार से शुरू हुई यात्रा अब तक 40 से अधिक गांव तक पहुंच चुकी है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित होने तक गांवों की सभी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो 360 गांव चुनाव का बहिष्कार करेंगे। चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने कहा कि देश की राजधानी की बसावट और तरक्की में दिल्ली के गांवों का अहम योगदान है, लेकिन दुख की बात है कि दिल्ली के गांव के लोग मूलभूत सुविधाओं के अभाव है। सरकारें दिल्ली के 360 गांव वालों को गांव छोड़ने पर मजबूर कर रही है।
उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि पूरे देश में गांवों और पंचायतों के जो अधिकार मिले हैं, आखिर क्यों दिल्ली के गांवों को वो नहीं मिलते हैं। अब तक की जितनी भी सरकारें रही हैं। सबने लगातार गांवों की अनदेखी की है। इससे ग्रामीण लोगों में बेहद नाराजगी है। इस दौरान यात्रा बमनौली, रेवला, पंडवाला कलां, पंडवाला खुर्द, कांगनहेड़ी, रावता, झुलझुली, घुम्मनहेड़ा, शाहबाद मोहम्मदपुर, हौज खास, मोहम्मदपुर, अलीगंज, पिलंजी, हिमायुपुर गांवों से गुजरी है।
[ad_2]
Source link