[ad_1]
एसडीएम को ढिंगसरा के ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर सरपंच पर अनियमितताओं का आरोप लगाया।
खींवसर उपखंड क्षेत्र के ढिंगसरा ग्राम पंचायत में टांका निर्माण में कथित गड़बड़ियों को लेकर ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीणों ने सरपंच दुर्गाराम पर आरोप लगाया है कि सार्वजनिक टांका निर्माण में बड़ी मात्र
.
ग्रामीण ओमप्रकाश लेगा, मांगीलाल विश्नोई, मोहनराम विश्नोई ने संपर्क पोर्टल पर भी शिकायत की है। संपर्क पोर्टल पर की गई शिकायत में लिखा है कि उनके नाम से भी टांका निर्माण होना बताकर सरपंच ने भुगतान उठा लिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच ने मेघवाल व जाट समाज की श्मसान भूमि में बिना स्नानघर बनाए ही भुगतान उठा लिया। ग्रामीण देराजराम के घर के पास 2 पुराने निजी टांकों को सरकारी बताकर भुगतान उठा लिया। ढींगसरा पंचायत के विश्नोईयों की ढाणी में निजी टांके को सरकारी बताकर भुगतान उठा लिया। आंगनवाड़ी केंद्र कुम्हारों की ढाणी नंदवाणी में टांका व चारदीवारी का बिना निर्माण कार्य करवाए ही भुगतान उठा लिया गया और जोगमाया के थान के पास भी सरकारी भूमि में बिना टांका बनाए ही भुगतान उठा लिया।
ग्रामीणों ने कहा कि इन सभी अनियमितताओं को लेकर विभाग को जब इस संबंध में शिकायत की। लेकिन विभाग की ओर से आए जांच अधिकारी सहायक अभियंता व ग्राम विकास अधिकारी ने फर्जी रिपोर्ट बनाकर पेश कर दी। इस जांच रिपोर्ट में जांच अधिकारी ने निजी टांकों को सरकारी बता दिया। ग्रामीणों ने आज एसडीएम को ज्ञापन देकर एक उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर मामले की जांच करवाने की मांग की है।
[ad_2]
Source link