[ad_1]
नई दिल्ली. हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘मुंज्या’ ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए थे. फिल्म में शरवरी वाघ और अभय वर्मा ने अपने काम से लोगों को हैरान कर दिया था. कम बजट में बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा कमाई की थी. अब शरवरी अपकमिंग जासूसी फिल्म ‘अल्फा’ में आलिया भट्ट के साथ काम करने वाली हैं. एक्ट्रेस का कहना है कि वह आलिया की बहुत बड़ी फैन हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस शरवरी ‘मुंज्या’के बाद जल्द ही आलिया भट्ट की अपकमिंग ‘अल्फा’ में नजर आने वाली हैं. आलिया के साथ काम करने के लिए वह काफी एक्साइटेड हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि जब से उन्होंने आलिया की फिल्में देखी हैं, तब से वह उनकी बहुत बड़ी फैन हो गई हैं.
सपने से कम नहीं आलिया के साथ काम करना
आईएफपी फेस्टिवल के दौरान शरवरी ने कहा, ‘यह एक सपना सच होने जैसा था, क्योंकि जब से मैंने आलिया की फिल्में देखी हैं, तब से मैं उनकी बहुत बड़ी फैन हो गई हूं’, 27 वर्षीय एक्ट्रेस ने कभी नहीं सोचा था कि उन्हें अपने करियर की शुरुआत में ही आलिया के साथ काम करने का मौका मिलेगा. इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया है, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि अपने करियर की शुरुआत में ही मुझे आलिया के साथ काम करने और उनके साथ ‘अल्फा’ जैसी फिल्म में काम करने का चांस मिलेगा. इसलिए, मेरे लिए यह एक सपना सच होने जैसा है।”
फेस्टिवल ने अपने चौदहवें सीजन के दूसरे दिन 13 अक्टूबर को मुंबई के महबूब स्टूडियो में मेजबानी की. दूसरे दिन शरवरी ने “किस्से विद कोपल” सत्र के दौरान टेप ए टेल की सह-संस्थापक कोपल खन्ना के साथ बातचीत की. अब तक “मुंज्या”, “वेदा” और “महाराज” जैसी फिल्मों में नजर आने वाली एक्ट्रेस ने कहा, ”आलिया के साथ काम करना एक मास्टर क्लास की तरह लगता है. मुझे उनसे हर दिन सीखने को मिलता है और यह एक मास्टर क्लास की तरह है. मैं हमेशा उन्हें देखती हूं. हमेशा उनसे और अधिक सीखने की कोशिश करती हूं.’
बता दें कि शरवरी की “अल्फा” फिल्म अगले साल क्रिसमस पर यानी 25 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. यशराज फिल्म्स बैनर ने इंस्टाग्राम पर इसकी घोषणा करते हुए इसकी रिलीज की घोषणा की थी. शिव रवैल द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आलिया और शरवरी दोनों ही सुपर एजेंट की भूमिका में हैं.
Tags: Alia Bhatt, Bollywood news, Entertainment news., Sharvari Wagh
FIRST PUBLISHED : October 15, 2024, 11:42 IST
[ad_2]
Source link