[ad_1]
भारत में जब विदेशी नागरिक आते हैं तो वे अक्सर हमारी संस्कृति, गांव के लोगों की सादगी से प्रभवित हो जाते हैं। कई बार उनकी बातचीत ऐसी होती है जो दिल को छू लेती है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है जोकि सांस्कृतिक आदान-प्रदान का एक सुंदर उदाहरण है।
भारत में जब विदेशी नागरिक आते हैं तो वे अक्सर हमारी संस्कृति, गांव के लोगों की सादगी से प्रभवित हो जाते हैं। कई बार उनकी बातचीत ऐसी होती है जो दिल को छू लेती है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है जोकि सांस्कृतिक आदान-प्रदान का एक सुंदर उदाहरण है। इसमें एक बुजुर्ग ग्रामीण को विदेशी की चिंता करते देखा जा सकता है।
इंस्टाग्राम यूजर सलोनी अब्राहम ने एक मजेदार कैप्शन के साथ वीडियो पोस्ट किया है। अब्राहम ने लिखा, ‘मैंने अपने एक दोस्त को मध्य प्रदेश बुलाया ताकि मैं उसे भारत के रॉ पक्षों में से एक दिखा सकूं। जब हम 10-12 घरों वाले एक बहुत छोटे से गांव में बछड़ों के साथ खेलना चाहते थे, तो ये बूढ़ी महिलाएं एक विदेशी महिला और उसकी पियरसिंग (कान के छेद) को देखकर काफी हैरान थीं। चूंकि बुजुर्ग महिला का कान किसी तरह की बालियां पहनने की वजह से फट गया था, इसलिए उन्होंने मेरी दोस्त को कान बचाने के लिए इसे हटाने की सलाह दी।’
वायरल वीडियो में क्या है
वीडियो में देखा जा सकता है कि विदेशी महिला के बड़े-बड़े हूप ईयरिंग्स देखकर बुजुर्ग कहती हैं ‘निकाल दे उसको।’ जब विदेशी महिला उसकी बात मानकर उन ईयरिंग (बालियों) को महिला को देने की कोशिश करती है, तो वह मना कर देती है और कहती है, ‘मैं नहीं पकड़ूंगी।’ इस दौरान एक और ग्रामीण महिला वहां आती है और एक बाली लेते हुए कहती है कि यह बहुत भारी है। इसके बाद पहले वाली बुजुर्ग महिला विदेशी को समझाती हैं कि अगर वह इतनी भारी इयररिंग पहनती रहेगी को उसके ईयरलोब खिंच या फट जाएंगे। इसका उदाहरण देने के लिए वह अपने ईयरलोब दिखाती हैं। वीडियो के आखिर में सभी हंसने लगते हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स ने किया कहा
कुछ दिन पहले पोस्ट किए गए वीडियो ने लोगों के दिलों को छूआ है। इसे 3.2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और यह संख्या बढ़ती ही जा रही है। यूजर्स ने इसे शेयर भी किया है और अबतक करीब इसे 9000 लाइक मिल चुके हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स इस बातचीत को काफी क्यूट बताते हुए प्यार दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘बुजुर्ग महिला भारी बालियां उतारने को बोल रही है क्योंकि उससे कानों को नुकसान हो सकता है। यह उनका प्यार दिखाने का तरीका है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘बुजुर्ग को उसके कानों की चिंता है।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘हमेशा दूसरों के बारे में सोचना।’ चौथे ने लिखा, ‘उन्हें उसकी कितना चिंता है।’
[ad_2]
Source link