[ad_1]
सदर थाने के बाहर रात 11 बजे ग्रामीणों का विरोध।
साइबर फ्रॉड के मामले में दिल्ली पुलिस की ओर से अलवर के तूलेड़ा से गिरफ्तार कर लेकर गए युवक की वहां मौत हो गई। सोमवार रात 11 बजे तक मृतक के परिजन व ग्रामीणों ने सदर थाने के सामने घेराव किया। इसके बाद पुलिस अफसर पहुंचे। जिन्होंने ग्रामीणों से समझाइश कर
.
ASP प्रियंका ने बताया कि दिल्ली में द्वारका की साइबर टीम अलवर आई थी। साइबर फ्रॉड के मामले में तूलेड़ा गांव निवासी टिंडू पुत्र भंवरदास को लेकर गई थी। वहां तिहाड़ जेल में आरोपी युवक बंद था। जेल के अंदर ही युवक की मौत हुई है। अभी कारण सामने नहीं आए हैं। हालांकि प्रारंभिक जानकारी में सुसाइड जैसी बात सामने आई थी। दूसरी तरफ मृतक के परिजन व ग्रामीणों ने रात को थाने पर हंगामा कर दिया। कहा कि युवक पूरी तरफ स्वस्थ था। जो टाइल्स लगाने का काम करता था। सदर थाना पुलिस गांव में भी पहुंची थी। उसके बाद ही दिल्ली पुलिस लेकर गई है। अब युवक की मौत के बाद मातम छाया हुआ है। उधर, पुलिस का कहना है कि इस मामले की न्यायिक जांच होगी। जो भी घटना होगी। उसका पुष्टि भी की जाएगी।
[ad_2]
Source link