[ad_1]
जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र के कीताडीह ग्वाला पट्टी में रोहित कुमार सिंह (22) की रविवार रात एक बजे अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। रोहित सिंह स्कूली बच्चों का वैन चलाता था। रात में वह खटाल में सोया था कि किसी ने सिर में गोली मार दी। सुबह 6 बजे जब रोहित की मां उसे उठाने पहुंची, तो उसे खून से लथपथ देखा। परिजन इलाज के लिए उसे टीएमएच ले गए, लेकिन डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। रोहित की हत्या के बाद ग्वालापट्टी में दहशत का माहौल है।
हत्या की सूचना पाकर डीएसपी तौकीर आलम और बागबेड़ा थाना प्रभारी सीपी सिन्हा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर छानबीन में पुलिस को एक खोखा मिला। परिजनों से पूछताछ के बाद पुलिस दो युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, ताकि हत्याकांड में फरार आरोपियों के ठिकाने का सुराग मिल सके।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। वहीं, आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है।
पड़ोसी से जमीन को लेकर था विवाद
पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि रोहित का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है, लेकिन पड़ोसी से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। एक सप्ताह पूर्व दोनों में झगड़ा भी हुआ था। इससे पड़ोसी भी पुलिस के निशाने पर है। फिलहाल पुलिस हत्या मामले में कई एंगल से जांच कर रही है। परिजनों ने किसी अन्य पर हत्या का संदेह नहीं जताया है।
मनीष एवं कुंदन के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस ने रोहित के भाई सुनील सिंह के बयान पर हत्या का मामला दर्ज किया है। सुनील ने एफआईआर में हत्या का आरोप मनीष कुमार उर्फ राइडर और कुंदन सिंह पर लगाया है। बताया जाता है कि मनीष और रोहित आपस में दोस्त थे। पुलिस के अनुसार, उनकी गिरफ्तारी के बाद ही हत्या का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
[ad_2]
Source link