[ad_1]
उमरिया का बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व एक बार फिर पर्यटकों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। इस बार खितौली जोन के दररहा तालाब के पास बाघिन और उसके दो शावकों ने पर्यटकों को रोमांचक अनुभव का तोहफा दिया। अचानक वन मार्ग पर बाघिन और शावकों के सामने आने से सफारी के
.
इस दुर्लभ दृश्य को पर्यटकों ने कैमरे में कैद कर लिया। जिसके बाद सोमवार को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिससे बांधवगढ़ की वन्य जीवन की आकर्षक दुनिया की एक झलक लोगों को देखने को मिली।
बाघिन और शावक की जानकारी
दररहा बाघिन की टेरिटरी खितौली जोन के दररहा तालाब और निगहा नाला के आसपास है। बाघिन की उम्र लगभग 6 वर्ष और शावकों की उम्र लगभग 18 महीने मानी जा रही है।
[ad_2]
Source link