[ad_1]
राजधानी दिल्ली राजेंद्र नगर स्थित राव कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से 3 छात्रों की मौत के मामले में सीबीआई ने राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। सीबीआई ने चार्जशीट में छह लोगों को आरोपी बनाया है।
राजधानी दिल्ली राजेंद्र नगर स्थित राव कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से 3 छात्रों की मौत के मामले में सीबीआई ने राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। सीबीआई ने चार्जशीट में छह लोगों को आरोपी बनाया है।
सितंबर के अंतिम सप्ताह में दाखिल की गई चार्जशीट में सीबीआई ने परविंदर सिंह, तजिंदर सिंह, हरविंदर सिंह और सरबजीत सिंह, राव कोचिंग आईएएस स्टडी सर्कल के सीईओ अभिषेक गुप्ता और कोचिंग कॉर्डिनेटर देशपाल सिंह को आरोपी बनाया है। इन पर आपराधिक साजिश और गैर इरादतन हत्या के आरोप लगाए हैं। हालांकि, सीबीआई ने इस मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा आरोपी बनाए गए एसयूवी ड्राइवर मनोज कथूरिया को आरोपी नहीं बनाया है।
सूत्रों के अनुसार, जांच एजेंसी ने मनोज कथूरिया के खिलाफ आपराधिक आरोपों को रद्द कर दिया है। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने एफआईआर में दावा किया था कि कि मनोज कथूरिया तेज गाड़ी चला रहा था, जिसकी वजह से कोचिंग सेंटर का गेट टूट गया। हाईकोर्ट ने 2 अगस्त को इस मामले को दिल्ली पुलिस से लेकर सीबीआई को दे दिया था। इसके बाद से सीबीआई इस केस की जांच कर रही थी। इससे पहले हुई सुनवाई में दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले को बेहद गंभीर बताते हुए एमसीडी को कड़ी फटकार लगाई थी। इसके अलावा कोर्ट ने सीवीसी को भी इस मामले की जांच करने के लिए कहा था।
लाइब्रेरी में बारिश का पानी भरने से हुआ था हादसा
जुलाई में मॉनसून की बारिश के दौरान ओल्ड राजेंद्र नगर में राव आईएएस स्टडी सर्किल कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में चल रही लाइब्रेरी में अचानक बारिश का पानी भर गया था। इसके चलते वहां यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन स्टूडेंट्स की पानी में डूबकर मौत हो गई थी। मरने वालों में एर्नाकुलम के नवीन दलविन, उत्तर प्रदेश की श्रेया यादव और तेलंगाना की तान्या सोनी शामिल थीं।
[ad_2]
Source link