[ad_1]
मुंबई. रजनीकांत, कीर्ति सुरेश और नयनतारा स्टारर पैन इंडिया फिल्म ‘अन्नात्थे’ में मनोज का नेगेटिव रोल निभाने वाले बालाकुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया. बालाकुमार को इंडस्ट्री में बाला के नाम से जाना जाता है. बाला पर उनकी एक्स वाइफ और सिंगर अमृता सुरेश गंभीर आरोप लगाया है. अमृता ने आरोप लगाया कि बाला ने उनका अपमान किया. इसके अलावा उन्होंने दावा किया कि बाला ने उनके साथ मारपीट की और उनकी 12 साल की बेटी को भी मारा. अमृता की शिकायत पर एर्नाकुलम की कदवंतरा पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर दिया है. उन्हें जुवेनाइल एक्ट के तहत भी गिरफ्तार किया गया है.
न्यूज़9 की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि बाला के ड्राइवर ने सबूत दिए हैं कि उसने बाला को कई बार अमृता पर हमला करते देखा. 3 साल बाला के ड्राइवर रहे शख्स ने बताया कि अमृता सुरेश की 12 साल की बेटी अवंतिका और परिवार के अन्य सदस्यों के सामने भी हमला करना शामिल है. ड्राइवर ने फेसबुक पर एक पोस्ट भी शेयर की जिसमें बताया कि उसने आखिर अब क्यों कहा.
रिपोर्ट के मुताबिक, बाला के ड्राइवर ने लिखा, “अब, मैं कुछ भी नहीं छिपाना चाहता क्योंकि उनका रिश्ता खत्म हो चुका है. बाला ने उसके साथ बहुत बुरा व्यवहार किया था और मैं इसका गवाह था. उसके शरीर पर निशान थे, जिसके लिए वह इलाज करवा रही थी. मैं इन सबका गवाह था.” वहीं, बाला का कहना है कि अमृता उन्हें उनकी बेटी से मिलने से रोक रही हैं.
बालाकुमार से नहीं मिलना चाहती अमृता सुरेश
इसके बाद अवंतिका ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दावा किया गया कि बाला उनके और उनकी मां के साथ बदतमीजी कर रहे हैं. बाला ने एक अन्य वीडियो में जवाब देते हुए कहा कि अगर अवंतिका उनसे मिलना नहीं चाहती हैं, तो वह अब उनके साथ संबंध नहीं रखना चाहते हैं. मनोरमा के अनुसार, अमृता ने अपनी शिकायत में बाला पर सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए उनका अपमान करने का आरोप लगाया और दावा किया कि उनके वीडियो ने उनकी बेटी को भावनात्मक रूप से प्रभावित किया है.
अमृता सुरेश ने लगाया डिवोर्स एग्रीमेंट नहीं मानने का आरोप
अमृता सुरेश ने कहा कि बाला ने उनके तलाक के समझौते का उल्लंघन किया है, जो व्यक्तिगत अपमान करने से मना करता है. उन्होंने कहा, “वह लगातार मुझे और मेरी 12 वर्षीय बेटी को परेशान कर रहा है, यहां तक कि हमारे बारे में ऑनलाइन इंटरव्यू भी दे रहा है.” बाला और अमृता सुरेश ने 2010 में शादी की थी. बाला मलयालम और तमिल फ़िल्म इंडस्ट्री में एक लोकप्रिय अभिनेता हैं. उन्होंने तेलुगु फ़िल्मों से अपना करियर शुरू किया और बाद में तमिल सिनेमा में चले गए.
Tags: Crime against women, South Film Industry
FIRST PUBLISHED : October 14, 2024, 15:19 IST
[ad_2]
Source link