[ad_1]
.
भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले रामगढ़ जिला के सहिया, सहिया साथी और बीटीटी को राज्य कर्मचारी घोषित करने सहित ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर जिला मुख्यालय में सोमवार को जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद संघ के सदस्यों ने मुख्यमंत्री के नाम डीसी कार्यालय में ज्ञापन भी सोंपा। जिसमें स्वास्थ्य सेवाओं में अग्रणी भूमिका निभानेवाले सहिया और बीटीटी को सरकार द्वारा निर्धारित मानदेय देने, सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लेते हुए ईपीएफ और ईएसआई का लाभ देने, सहिया और बीटीटी का बीमा कराने, दुर्घटना में मृत्यु होने पर 15 लाख रुपये का मुआवजा देने, रिटायरमेंट में एक मुश्त दस लाख रुपये देने, सहिया साथी को सुपरवाइजर का दर्जा देने व बीटीटी को लैपटॉप देने सहित अन्य कई मांगे शामिल हैं। प्रदर्शन में मुख्य रूप से संघ के जिलाध्यक्ष अनूप लाल चौधरी, मुकेश कुमार, संघ के प्रखंड अध्यक्ष रेखा देवी, बसंती देवी, हीरामनी, सुकंती, पानो देवी, प्रेमलता, पूनम, गुड़िया, सुमन, सरिता, रीना, सुशीला, मुनेश्वरी , राधा देवी, फूलकुमारी देवी सहित सहिया- बीटीटी कर्मचारी संघ के दर्जनों सदस्य शामिल थे।
[ad_2]
Source link