[ad_1]
हरियाणा के फरीदाबाद जिले में लंबे समय तक राहत देने के बाद अब प्रदूषण का स्तर धीरे-धीरे बढ़ाना शुरू हो गया है। पिछले दो दिनों में एयर क्वालिटी इंडेक्स सन्तोषजनक श्रेणी से बढ़कर मध्यम श्रेणी में पहुंच गया है। बीते दिन फरीदाबाद का AQI-177 दर्ज किया गया
.
पिछले तीन-चार महीने से फरीदाबाद की हवा साफ और अच्छी बनी हुई थी, खासकर जुलाई अगस्त व सितंबर में एयर क्वालिटी इंडेक्स अधिकतर दिनों में संतोषजनक श्रेणी में बनी रही। अब जैसे-जैसे मौसम बदल रहा है और मौसम में नमी भी बढ़ रही है, इसका असर एयर क्वालिटी इंडेक्स पर भी देखने को मिल रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से जारी एयर क्वालिटी इंडेक्स के अनुसार बीते दिन AQI-179 पर दर्ज किया गया।
फरीदाबाद में आज का पॉल्यूशन लेवल
- सेक्टर 11– 249. AQI – बहुत खराब
- एनआईटी– 200. AQI – मध्यम
- बल्लभगढ़ — 179. AQI – मध्यम
- सेक्टर 30 — 81. AQI – संतोषजनक
[ad_2]
Source link