[ad_1]
जमशेदपुर में दुर्गा पूजा पंडाल के पास मारपीट
जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र में काशीडीह दुर्गा पूजा पंडाल के पास रविवार रात भाजपा नेता अभय सिंह और उनके साथियों पर मारपीट का आरोप लगा है। धर्मेंद्र यादव ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनके साथ अभय सिंह, निर्भय सिंह और बिन्नी ने मारपीट की।
.
इसके विरोध में साकची थाने का घेराव भी किया गया। वहीं, अभय सिंह ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर अपनी सफाई देते हुए कहा कि विवाद गोलगप्पे की दुकान पर शुरू हुआ, जब धर्मेंद्र यादव ने गोलगप्पे के पैसे नहीं दिए और दुकानदार के साथ झगड़ा हुआ। इसी झगड़े के दौरान उनके नाम को गलत तरीके से इस विवाद में घसीटा गया है।
बन्ना गुप्ता पर लगाए गंभीर आरोप
अभय सिंह ने कांग्रेस नेता बन्ना गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे अपराधियों को संरक्षण देते हैं, जिसके कारण कदमा और मानगो जैसे क्षेत्रों में अपराध बढ़ रहे हैं। सिंह का आरोप है कि मारपीट की घटना के बाद घायल धर्मेंद्र को एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बन्ना गुप्ता के हस्तक्षेप से उसे टीएमएच में शिफ्ट किया गया, जहां उनकी मर्जी से इंजरी रिपोर्ट तैयार करवाई जा रही है।
अभय सिंह ने दावा किया कि चुनाव से पहले इस प्रकार की घटनाएं एक साजिश के तहत होती हैं और पहले भी उन्हें झूठे केस में फंसाकर जेल भेजा गया था। उन्होंने जिला प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की और एक मेडिकल बोर्ड के गठन का अनुरोध किया। भाजपा जिला अध्यक्ष सुधांशू ओझा ने भी इस घटना को कांग्रेस की साजिश करार दिया और कहा कि चंदन यादव, जो इस मामले में शामिल हैं, खुद कई आपराधिक मामलों में आरोपी हैं।
[ad_2]
Source link