[ad_1]
ऑटो चालको को दिशा निर्देश देती पुलिस
नूंह जिले में त्यौहारों के सीजन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने गश्त व पेट्रोलिंग को बढ़ा दिया है। जिला नूंह में प्रत्येक ऑटो पर युनिक नम्बर लगाया गया है। जिला के मौजिज व्यक्तियों से गोष्टी करके प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
.
मुस्तैदी के साथ नाके पर तैनात पुलिस।
सोशल मीडिया पर भ्रामक या आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नूंह विजय प्रताप ने आमजन को संदेश देते हुए कहा है कि सोशल मीडिया पर कोई भी व्यक्ति ऐसी पोस्ट ना डालें, जिससे किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचती हो या धार्मिक सौहार्द को खतरा पैदा हो। पुलिस अधीक्षक नूंह यह भी कहा कि किसी भी तरह की अमर्यादित भाषा किसी व्यक्ति विशेष, जाति, धर्म संप्रदाय को आहत करने की मंशा से पोस्ट के रूप में कोई भी वीडियो, फोटो या अभिलेख ना डालें। अगर किसी व्यक्ति अथवा संस्था द्वारा कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट डाली गई तो उसके खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link