[ad_1]
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा है कि जल्दी ही महिलाओं को 1000 रुपए प्रति महीने वाली स्कीम लागू कर दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि अगले कुछ दिनों में योजना को कैबिनेट से पास कर दिया जाएगा।
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा है कि जल्दी ही महिलाओं को 1000 रुपए प्रति महीने वाली स्कीम लागू कर दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि अगले सप्ताह में योजना को कैबिनेट से पास कर दिया जाएगा। एक टीवी इंटरव्यू में आतिशी ने यह बात कही है। दिल्ली सरकार ने 2024-25 के बजट में इस स्कीम की घोषणा की थी।
न्यूज एक्स एक कार्यक्रम में पहुंचीं आतिशी ने महिलाओं के लिए प्रस्तावित स्कीम पर विस्तार से बात की। यह योजना कब से लागू होगी, इस पर उन्होंने कहा, ‘स्कीम जल्द लागू होगी। मुझे उम्मीद है कि आने वाले कुछ ही हफ्ते में दिल्ली कैबिनेट से पास हो जाएगी।’ हालांकि, उन्होंने कोई निश्चित तारीख नहीं बताई।
यह पूछे जाने पर कि यह स्कीम जरूरी है, इस पर आतिशी ने कहा कि यह एक महिला ही समझ सकती है। आज के दिन भी एक आम परिवार में एक आम महिला को अपने छोटे खर्चों के लिए भी किसी पुरुष पर निर्भर रहना होता है, छोटी होती हैं तो पिता से, बड़ी होने पर पति से और बुजुर्ग होने पर बेटों से मांगती है। आप सोचिए किसी छोटी सी जरूरत के लिए आपको किसी के सामने हाथ फैलाने पड़ते हैं तो यह आपकी आत्मसम्मान की भावना को कम करता है। इसलिए इस स्कीम की शुरुआत हुई कि दिल्ली की हर महिला के हाथ में अपनी छोटी बड़ी जरूरतों के लिए पैसे हों।
आतिशी ने कहा कि यह स्कीम इसलिए लाई गई ताकि महिलाओं को घर से बाहर जाना है तो किसी से पूछना ना पड़े, अपने बच्चे के लिए कुछ खरीदना है तो किसी से मांगना ना पड़े। हाथ में पैसा होना किसी भी महिला के लिए शक्तिकरण का सबसे बड़ा साधन है। उन्होंने कहा, ‘मैं मानती हूं कि 1000 रुपए महीना है, लेकिन बहुत सारी महिलाएं हैं जिनके लिए हजार रुपए भी बहुत बड़ी चीज है।’
दिल्ली सरकार ने बजटे में इस योजना के लिए 2 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया था। इस योजना के तहत 18 वर्ष से अधिक उम्र की उन सभी महिलाओं को लाभ मिलेगा जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है और सरकारी पेंशन का लाभ ना ले रही हों। इनकम टैक्स पेयर्स को भी इसका लाभ नहीं मिलेगा। माना जा रहा है कि दिल्ली सरकार आचार संहिता लागू होने से पहले इस स्कीम को लागू कर सकती है। दिल्ली में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं।
[ad_2]
Source link