[ad_1]
रांची के रातू रोड न्यू मार्केट के पास दो दिन पहले शुक्रवार को युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इसके विरोध में रविवार की सुबह शव के साथ लोग सड़क पर उतर आए। गुस्साए लोगों ने लालपुर चौक को जाम कर दिया। चौक के चारों मार्गों की घेराबंदी कर आवागमन को पूरी तरह से ठप कर दिया। पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।
लोगों का कहना था कि शहर में पूजा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे। खासतौर से पंडाल के इर्दगिर्द पुलिस की कड़ी तैनाती थी, बावजूद रोहित की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। लोगों ने आरोप लगाया कि वारदात के 48 घंटे बाद भी इस हत्या में कौन लोग शामिल हैं, इसकी जानकारी पुलिस को नहीं है।
मामले की जानकारी मिलने के बाद सिटी डीएसपी केवी रमण, लालपुर थानेदार रूपेश कुमार मौके पर पहुंचे। सड़क पर प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाकर जाम खत्म करवाया। सिटी डीएसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इस हत्या में शामिल किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस कार्रवाई कर रही है।
आदि नाम के युवक के बुलावे पर न्यू मार्केट गया था रोहित
रोहित की हत्या के मामले में कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। लोहरा कोचा निवासी मोहित तिर्की की ओर से दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि शनिवार की सुबह आलोक नामक युवक उनके घर आया और रोहित का मोबाइल उन्हें दिया। पूछने पर उसने बताया कि रोहित का शुक्रवार की रात न्यू मार्केट चौक के पास झगड़ा हुआ था। पता चला कि शुक्रवार को रोहित अपने दोस्तों के साथ हरिओम टावर के पास लगा मेला घूम रहा था। इसी दौरान आदि उर्फ आदिल ने फोन कर उसे बुलाया। इसके बाद रोहित, आलोक और अविनाश तीनों न्यू मार्केट पहुंचे। इसी दौरान उनके भाई को अपराधियों ने पीटकर हत्या कर दी।
[ad_2]
Source link